पिछले 10 साल में सांसद ने किया क्या, यह तो बता दे जनता को: नीलम

 

रीवा। कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनसंपर्क अभियान एवं विभिन्न जनसभाओ में हिस्सा लिया। इस दौरान वर्तमान सांसद जनार्दन मिश्रा से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने दो कार्यकाल यानि की 10 साल में क्षेत्र की जनता के लिए, क्षेत्र के विकास के लिए क्या-क्या काम किए हैं ?

 

 

न तो पांच फीसदी बेरोजगारी घट पाई, और न ही यहां के बेरोजगार युवाओं का पलायन रुक पाया। इसके बाद भी दम यह भरते हैं कि हमने विकास किया। उनका विकास कहां है , यह किसी की समझ में नहीं आ रहा। श्रीमती नीलम मिश्रा ने आम जनता से कहा है कि जब भी कभी वर्तमान सांसद और भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा यहां पहुंचे तो उनसे सवाल करिए कि वह 10 साल तक कहां थे।

 

इन गांवो के विकास के लिए क्या किया गया है। भ्रमण के दौरान लोगों ने अपनी जब समस्याएं बताना शुरू किया तो उन्होंने कहा कि थोड़ा सा इंतजार करिए और आप अपना आशीर्वाद प्रदान करिए, सांसद जनता का होता है और सांसद निधि जनता के लिए होती है, इस निधि का पाई पाई विकास कार्य में ही खर्च किया जाएगा।

 

कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज

 

इन्होंने मौजूद नागरिकों से आह्वान किया कि आगामी 26 अप्रैल को वह कांग्रेस को समर्थन दें, ताकि मूलभूत समस्याओं का निदान कराया जा सके। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा की इस क्षेत्र की जनता ने शायद ही पिछले सांसद को देखा होगा, क्योंकि उनके पास इस विधानसभा क्षेत्र के लिए तो बिल्कुल ही समय नहीं था।

वह रीवा में ही अपने बॉस के आगे पीछे चलते रहे इसके अलावा उनके पास कुछ सोचने का समय ही नहीं था। इन्होंने भी जनता से आह्वान किया कि अब वक्त आ गया है आपके जवाब देने का। इन्होंने मौजूद जनता से आह्वान किया कि इस बार ऐतिहासिक मतों से कांग्रेस को जीत दिलवाये ताकि क्षेत्र में भी विकास की गतिविधियां बढ़े। इस दौरान खटिया, चाकघाट, अमिल कोनी, त्यौथर, बाबूपुर, पैरा आदि गांव के जनसंपर्क अभियान मैं कांग्रेस प्रत्याशी ने हिस्सा लिया।

 

केवल झूठ बोलते हैं भाजपा नेता और उसके प्रत्याशी: अभय

तराई अंचल क्षेत्र में कांग्रेस के प्रचार अभियान के दौरान प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा के समर्थन में पहुंचे सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने जनसभाओं के दौरान कहा कि भाजपा के नेता और वर्तमान सांसद हर मामले में खुला झूठ बोलते हैं। उनका झूठ पकड़ा जा चुका है। जनता को सब मालूम हो चुका है कि अपने अपने कार्यकाल में क्या-क्या किया है।

अगर आप में हिम्मत है तो जनता के सामने सांसद निधि का ही हिसाब दे दीजिए, जनता इस बार अब आपकी झूठ , फरेब और लालच में नहीं आने वाली है। इन्होंने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि 26 अप्रैल को कांग्रेस का साथ दीजिए और अपनी गाड़ी कमाई का एक-एक पैसे का हिसाब कांग्रेस से लीजिएगा।

जनता लूट , खसोट और भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को पहचान चुकी है: नीलम अभय मिश्रा

 

इस बीच पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राम गरीब बनवासी, जिले के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह, क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेंद्र पांडे और प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी चक्रधर सिंह चंदेल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे , सभी ने एक स्वर से कहा कि इस बार कांग्रेस की जीत के लिए वह पूरे समर्पित भाव से काम करेंगे और कांग्रेस की जीत हासिल करके ही रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *