निस्वार्थ सेवा समर्पण को लेकर देवतालाब की आम जनमानस के बीच धरातल पर सक्रिय विवेक गौतम  संघर्षशील नेता – पुनीत मिश्रा

भाजपा नेता विवेक गौतम के कार्यों की अभिव्यक्ति पुनीत मिश्रा ने की व्यक्त कहा जनता की चाहते बन चुके हैं विवेक भैया

 

रामपुर मंडल संयोजक पुनीत मिश्रा ने देवतालाब के लोकप्रिय भाजपा नेता के कार्यों की व्यक्त की सार्थक अभिव्यक्ति कहां जनता के सुख दुख में सेवा समर्पण के साथ सदैव अनवरत रूप से रहते हैं तत्पर आम जनता की चाहते बन चुके हैं विवेक

देवतालाब की गलियारों में सतत रूप से सेवा समर्पण को लेकर कई वर्षों से धरातल पर सक्रिय आम जनमानस के बीच विवेक गौतम के कार्यों की अभिव्यक्ति रामपुर मंडल संयोजक ने व्यक्त कर बताया जनता की आवाज बन चुके हैं गौतम लगातार अपने कार्यों को लेकर चर्चा में रहते हैं

चाहे वह सरकार की चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक लोगों तक पहुंचाने की बात हो या फिर श्री राम की नगरी अयोध्या मंदिर में देव तालाब के वरिष्ठ सम्मानित बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करने की बात रही हो या फिर शोषित पीड़ित वंचित लोगों की मदद एवं सहयोग की बात रही हो सदैव से ही देवतालाब के आम जनता के बीच जिस प्रकार से तत्कालीनता,एकाग्रता, तन्मयता के साथ करत है वह आज के युवा नेतृत्व को एक संदेश देता है

जीवन के उतार चढ़ाव भरे राजनीतिक मोड पर हमें आम जनमानस के बीच समानता के साथ कैसे सेवा के रूप विद्यमान रहना चाहिए पार्टी एवं संगठन के कार्यों में भी विवेक गौतम अति सक्रिय रूप से अपनी भूमिका को निभाते हैं उसी का परिणाम है कि आज पूरे विधानसभा में युवा नेतृत्व विवेक गौतम लगातार चर्चाओं का विषय बने रहते हैं

उनके कार्यों में सेवा समर्पण सादगी की झलक स्पष्ट दिखाई देती है राजनीतिक कार्य शैली से यह परिलक्षित होता है कि सुचित्रा की राजनीति की वास्तविक परिभाषा क्या होती है

विवेक गौतम की कार्यशैली से यह प्रमाणित होता है अत्यंत सरल सहज विनम्र भाव से ओतप्रोत उदारवादी सकारात्मक जन सोच भाव उन्हें जनता का प्रिय और वरिष्ठ शीर्षक भाजपा नेताओं का करीबी बनता है।

गरीबों,पिछड़ों,किसानों, युवाओं के लिए अनवरत संघर्ष करते हुए सेवा कार्य करते हुए

आम जनमानस के लिऐ सदैव उपस्थित रहते है और समय समय पर जनता के बीच में पहुंचते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *