IMG-20220725-WA0007

विपिन दुबे को मिली पीएचडी की उपाधि

विपिन कुमार दुबे आत्मज श्री मानेश्वर प्रसाद दुबे को गणित विषय में उनके शोध कार्य के लिए अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है विदित हो कि विपिन कुमार दुबे ने शोध शीर्षक

“A study of anisotropic cosmological models in f(R,T) theory” पर अपना शोध कार्य प्रोफ़ेसर ऋषि कुमार तिवारी विभागाध्यक्ष बी. सी. ए. आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण किया है।

विपिन दुबे द्वारा अपने शोधकार्य में ब्रह्माण्ड के विस्तार की गणितीय व्याख्या आइंस्टीन के समीकरणों को नये तारीकों से हल करके ब्रह्माण्ड में डार्क एनर्जी एवं डार्क मैटर होने की पुष्टि की है ,एवं ब्रह्माण्ड की प्रकृति को स्पष्ट किया गया है

पूर्व में इनके तीन शोधपत्र अंतर्राष्ट्रीय जरनल (IJGMMP) International Journal Of Geometric Method and Modern Physics एवं Journal Of The Universe में प्रकाशित हुए हैं

इस उपलब्धि पर पिता श्री एम. पी. दुबे, माताजी श्रीमती कुसुमकली दुबे, प्रोफेसर ऋषि कुमार तिवारी, प्रो. आर एन सिंह, प्रो. विजय अग्रवाल, प्रो. वीरेंद्र सिंह, , एस.के दुबे, डॉ. विनय दुबे, के.के दुबे, आनंद दुबे ,डॉ शशि कुमार दुबे एवं परिवार के सभी आत्मीय जनों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *