MAUGANJ NEWS

बेपटरी हुई मऊगंज पुलिस , पत्रकारों से की बदसलूकी देखिये रिपोर्ट

रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पैपखार से आ रही है जहां मारपीट का मामला प्रकाश में आया है ,पीड़ित व्यक्ति को उसके परिजन मऊगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने घायल व्यक्ति को ‌साथ‌ लेकर आए,बताया गया कि पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति के अनुसार उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला ‌हुआ ,

वही पीड़ित के परिजनों का कहना है कि मऊगंज पुलिस में पदस्थ एसआई ने कहा कि तुम भी जाओ और मारपीट करो, फिर रिपोर्ट लिखी जाएगी, आपने पुलिस का ध्येय वाक्य सुना ही होगा देशभक्ति जनसेवा क्या रीवा पुलिस बेपटरी होती नजर आ रही या रीवा जिले की कानून व्यवस्था चरमरा गई है

आपको बता दे की पीड़ित पक्ष द्वारा जब इसकी जानकारी मीडिया को दी गई तब जाकर कहीं रिपोर्ट दर्ज की गई,

ज्ञात हो की अभी कुछ दिनों पूर्व ही मऊगंज पुलिस के घूसखोरी का पत्रकारों ने खुलासा करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर अब मऊगंज पुलिस द्वारा पत्रकारों को थाने में एंट्री ही बंद कर दी गई है, देखिए इस वीडियो में मऊगंज पुलिस थाने में पदस्थ एस आई किस तरह से पत्रकारो से बात करने का लहजा,

इस विडियो को सुनने के बाद आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जब पत्रकारों से इस तरह पेश आते हैं तो पीड़ित व्यक्तियों से थाने में कैसा व्यवहार होता होगा ,, क्या रीवा पुलिस अधीक्षक ऐसे पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे या फिर जनता इसी तरह न्याय के लिए दर दर को ठोकरे खाती रहेगी अब देखना यह होगा की पुलिस अधीक्षक क्या कार्यवाही करते है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *