नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल फिर विवादो में!

नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल फिर विवादो में!

अध्यक्ष के अनैतिक कार्यों को लेकर उपयंत्री के साथ छिड़ी जुबानी जंग कार्यालय से आ गई सड़क पर अब मामला पहुंचा पुलिस थाने

मऊगंज नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल और उपयंत्री राजेश प्रताप सिंह के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है!
उपयंत्री राजेश प्रताप सिंह द्वारा एक लिखित आवेदन आयुक्त संचालनालय नगरीय प्रशासन विकास भोपाल!

कमीश्नर रीवा संभाग, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, और थाना प्रभारी मऊगंज को लिखित आवेदन दिया गया है आवेदन का आधार नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल के द्वारा उपयंत्री के साथ लगातार अपमान जनक अभद्र भाषा का प्रयोग एवं दुर्व्यवहार के संबंध में है !

उक्त दिए गए आवेदन पत्र में इस बात का उल्लेख है की अध्यक्ष के फर्जीवाड़े में हांथ नही बटाने से दबाव बनाने विभिन्न स्तर पर प्रताड़ित और अपमानित किया जा रहा है। निकाय क्षेत्र मऊगंज के स्थानीय समाचार चैनल मे विटनरी

हॉस्पिटल मऊगंज मैदान में पानी भराव के संबंध में दिनांक 27.07.2024 को पत्रकार द्वारा अध्यक्ष महोदय से बात किये जाने के दौरान मेरे लिए “एक साला इंजीनियर” शब्द का प्रयोग कर मुझे अपमानित किया गया है एवं उक्त

वीडियो स्थानीय समाचार चैनलों में प्रसारित हुआ है।

इनके द्वारा दिनांक 13.06.2024 को भी अपने कक्ष में बुलाकर वहां उपस्थित नागरिकों के समक्ष नगर परिषद कार्यालय गेट के भुगतान को लेकर अपमानजनक शब्दो का प्रयोग करते हुए कहा कि “तू मेरे कमरे से बाहर चला जा, बेवकूफ जैसी बात करते हो।”

इनके द्वारा कहे गये नियम एवं प्रक्रिया विरूद्ध कार्य मना करने से मेरे उपर विभिन्न स्तरों से दबाव बनाने एवं कार्यवाही कराये जाने हेतु मेरी शिकायत की जा रही है पूर्व में भी इनके द्वारा मेरे ऊपर दबाव बनाने के उद्देश्य से पी.आई.सी. बैठक मे दिनांक 10.02.2023 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी के प्रस्ताव बगैर मेरे विरूद्ध

निन्दा प्रस्ताव एवं 02 वेतन वृद्धि रोकने का नियम विरूद्ध प्रस्ताव भी किया गया था।

इसी प्रकार पूर्व मे हैण्डपम्प के पाइप का बजन मानक वजन से कम होने का उल्लेख नस्ती में कर देने एवं भुगतान हेतु अनुशंसा न करने पर

मुख्य नगरपालिका अधिकारी कक्ष के बाहर अध्यक्ष द्वारा अपशब्द कहते हुए नस्ती जमीन पर फेक दी गई थी। इस प्रकार नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा अपमान जनक व्यवहार कर मुझे अपमानित किया जा रहा है एवं उपरोक्त घटनाक्रम से भविष्य में कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होना संभावित है।

नगर परिषद मऊगंज अध्यक्ष के इस प्रकार अपमानित किये जाने एवं दबाव बनाने वाले व्यवहार से मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है एवं शासकीय कार्य उचित रूप से कर पाने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है।
उक्तानुसार स्थिति पर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें जिससे भविष्य मे मुझ पर इस प्रकार अपमानजनक वर्ताव न होने पाये तथा कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *