modi-news-live-updates-prime-minister-narendra-modi-to-share-his-thoughts-on-the-first-mann-ki-baat-of-2023-today

केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक आज, 2024 के लिए बड़े बदलाव के संकेत

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र से पहले रविवार को केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक बुलाई है। बैठक सुबह 10 बजे से पीएम आवास पर होगी। इसमें मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा होगी। इसके आधार पर ही मिशन-2024 के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। पीएमओ के अधिकारियों ने बैठक की पुष्टि की है। माना जा रहा है कि बैठक 6 घंटे की होगी।




MP News:पद्मश्री चित्रकार जोधइया बाई के पास नहीं है खुद का पक्का मकान

सूत्रों के अनुसार रक्षा, गृह, वित्त और विदेश मंत्रालय को छोड़कर बाकी मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा होनी है। पीएमओ के अधिकारी विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज पर अब तक दिए गए प्रजेंटेशन के आधार पर रिपोर्टकार्ड रखेंगे और प्रधानमंत्री प्रतिक्रिया देंगे। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और कौन सी योजना किस हद तक आम लोगों तक पहुंची है, इसका भी लेखा-जोखा बैठक में रखा जाएगा।





REWA NEWS : हत्या के आरोप में सजा काट रहे कैदी की मौत,न्यायिक जांच के आदेश जारी

बैठक में पीएम मोदी मिशन- 2024 के लिए अपना विजन मंत्रियों से साझा करेंगे। बैठक में आमचुनाव को लेकर फेरबदल का संकेत भी मिल सकता है। सूत्रों ने कहा, फेरबदल का कारण किसी मंत्री के कामकाज में कमजोरी या प्रयास में कमी नहीं है। 2024 में संगठन की जरूरत के हिसाब से फेरबदल किया जाना है, सूत्रों का कहना है कि जिस तरह की मैराथन बैठक हो रही है, उससे लगभग 50 फीसदी मंत्रालयों में फेरबदल हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *