विंध्य में हर दिन बदल रहे तस्करी के पैटर्न
रीवा के दो युवक 14 किलो गांजा की तस्करी करते हुए CG के रायपुर में गिरफ्तार, किराये के रूम में रहकर बनाते थे प्लान
विंध्य के बदमाश हर दिन नशे की तस्करी के लिए नए नए पैटर्न बना रहे है। सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ राज्य की रायपुर एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट ने तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस के हाथ लगे तीन बदमाशों में दो तस्कर रीवा जिले के रहने वाले है। बताया गया कि एक तस्कर सेमरिया क्षेत्र के चचाई गांव का तो दूसरा अतरैला थाना के पटेहरा का निवासी है।
जबकि तीसरा युवक रीवा के तराई से लगे हुए बरगढ़ जिला चित्रकूट यूपी का रहने वाला है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तार में एक लाख रुपए का 14 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त हुआ है। आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ रायपुर जिले के धरसींवा थाना में अपराध क्रमांक 463,22 आईपीसी की धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
ये है मामला
सिलतरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियेश जॉन ने बताया कि 11 सितंबर की रात एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट को नशे के तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर ने दावा किया कि धरसींवा थाना अंतर्गत सिलतरा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास टॉयर दुकान के सामने सर्विस रोड में 3 बदमाश खड़े है। जिन्होंने अपने बैग में गांजा छिपा रखा है। संयुक्त टीम ने संबंधित तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ा लिया। तीनों आरोपियों के पास से मिले तीन बैग की तलाशी में 14 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती एक लाख बरामद किया है।
इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
रायपुर पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राहुल उर्फ आशीष द्विवेदी पुत्र रमेश प्रसाद द्विवेदी 26 वर्ष निवासी चचाई थाना सेमरिया जिला रीवा एमपी हाल पता इंडियन आयल पेट्रोल पंप सिलतरा थाना धरसींवा रायपुर, अमन शुक्ला पुत्र शेष नारायण शुक्ला 25 वर्ष निवासी बरगढ़ जिला चित्रकूट यूपी हाल पता विंध्यवासिनी मंदिर के पास कैलाश नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर और विनीत द्विवेदी पुत्र राम सलोनी द्विवेदी 21 वर्ष निवासी पटेहरा थाना अतरैला जिला रीवा एमपी हाल पता डीएम टॉवर के पीछे कैलाश नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर शामिल है।
Rewa : छुहिया घटी में मौजूद है शल्यकर्णी, महाभारत युग के इस पेड़ से होती थी सर्जरी