ट्रेन: अब एसी-3 टायर से कम होगा इकोनॉमी कोच का किराया
बिलासपुर | रेलवे ने व यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब इकोनॉमी क्लास का किराया एसी-3 से कम होगा। व्यवस्था 22 मार्च से देशभर में हो रही है। दरअसल, रेलवे बोर्ड ने नवंबर 2022 में एसी व 3 के इकोनॉमी कोच और एसी-3 कोच का किराया एक समान कर दिया था। यात्रियों को दोनों कोच में बराबर किराया देना पड़ रहा था। जबकि पहले इकोनॉमी कोच में एसी-3 कोच के मुकाबले 8% किराया कम लगता था।
भारत का भूतिया Railway Station, जहां अभी तक नहीं रुकी कोई भी ट्रेन!
रेलवे ने सितंबर 2021 में एसी-3 इकोनॉमी क्लास शुरू की थी, लेकिन 14 महीने बाद नवंबर 2022 में इसे बंद करने का आदेश जारी कर दिया। खास यह है कि इस कैटेगरी को बंद करने के बाद इसका किराया एसी-3 के बराबर रखा गया था। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (पैसेंजर मार्केटिंग) विपुल सिंघल ने मंगलवार को नया सर्कुलर जारी कर नवंबर 2022 के सर्कुलर को वापस ले लिया है।
भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन, जहां देश के हर कोने के लिए पकड़ सकते हैं ट्रेन…
यानी अब पहले की तरह यात्रियों को इकोनॉमी क्लास में रिजर्वेशन कराने पर 8% कम किराया देना होगा। अब इकोनॉमी क्लास में रिजर्वेशन कराने पर टिकट में एसी- 3 ए की जगह एसी-ई दर्ज होगा। वहीं, कोच भी बी की जगह एम दर्ज किया जाएगा।