रीवा संभाग में आज 1126546 बहनें होंगी लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित
मुख्यमंत्री संभाग की 1126546 बहनों के खाते में आज जारी करेंगे राशि
रीवा : लाड़ली बहना योजना की प्रथम किश्त 10 जून को प्रदान की जा रही है। जबलपुर में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि जारी करेंगे। रीवा संभाग की लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित 11 लाख 26 हजार 546 बहनों के खाते में आज राशि प्राप्त होगी।
इस संबंध में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने बताया कि रीवा संभाग में सर्वाधिक 3 लाख 83 हजार 693 महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। सतना जिले में 3 लाख 60 हजार 682, सीधी जिले में एक लाख 99 हजार 552 तथा सिंगरौली जिले में एक लाख 82 हजार 619 महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि आज जारी होगी। जिन पात्र महिलाओं के खातों में आधार सीडिंग न होने अथवा बैंक खाता डीबीटी न होने से आज राशि का अंतरण नहीं हो पा रहा है। उनमें कमियों को दूर करके शीघ्र ही राशि जारी की जाएगी। सभी पात्र महिलाओं को 20 जून तक एक हजार रुपए की राशि अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाएगी।