rewa news

रीवा के तीन बदमाशों ने जबलपुर से किया था युवक का अपहरण,40 लाख की मागी थी फिरौती

रीवा जिले के तीन बदमाशों ने एक युवक का जबलपुर से अपहरण कर लिया और पीड़ित युवक की पत्नी को वीडियो कॉलिंग कर 40 लाख की फिरौती मांगी, जब पत्नी ने बैग में नीचे कपड़ा भरकर ऊपर पांच पांच सौ की नोट लगाई और बदमाशों को नोट से भरे बैग की तस्वीर भेजा त़ो आरोपियों ने रीवा जिले के मनगवां थाना अंतर्गत फिरौती की रकम देने का स्थान चयन किया. जिसके बाद पत्नी के साथ पहुंची जबलपुर पुलिस ने मनगवा पुलिस की मदत से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर युवक को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करा लिया!
वारदात को अंजाम देने वाले तीनों बदमाशों को पूछताछ के लिए जबलपुर पुलिस अपने साथ ले गई है, घटना जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.




राहुल राज सिंह चौहान निवासी शिवनगर थाना गोहलपुर हाल मुकाम बालाजी सिटी पठानी मोहल्ला थाना पनागर जबलपुर अपनी पत्नी उपमा सिंह व बेटे रुद्र के साथ बुधवार को बाइक में सवार होकर गोहलपुर गए थे वहां से लौटते समय बालाजी सिटी के सामने कुछ परिचित मिल गए जहां उन्होंने बाइक रोक दी सभी लोग खड़े होकर बातचीत कर रहे थे.



तभी बाइक व कार में सवार होकर आधा दर्जन बदमाश पहुंचे और राहुल राज के साथ मारपीट शुरू कर दिया, पत्नी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट किया, इस दौरान उनका बेटा हाथ से छूट कर नीचे जमीन पर गिर गया और चोटिल हो गया, बदमाशों ने राहुल राज को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और रीवा की ओर भाग निकले!कुछ देर बाद ही बदमाशों ने पीडित की पत्नी के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉलिंग कर 40 लाख का इंतजाम करने की हिदायत दी.




घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला! पीड़ित की पत्नी ने बैग में नीचे कपड़े भरे और ऊपर 500-500 सौ की नोट रख कर फोटो अपहरणकर्ताओं के मोबाइल नंबर पर भेजी, जिसके बाद बदमाशों ने फिरौती की रकम पहुंचाने लोकेशन रीवा जिले के मनगवा थाना अंतर्गत मनिकवार के समीप सिरसा गांव बुलाया.




रीवा के इन आरोपियों ने किया था अपहरण पुलिस ने अपहरण में शामिल तीन आरोपियों को मनिकबार गांव के समीप सिरसा गांव से गिरफ्तार किया है ,इनमें सुलभ सिंह उर्फ शिब्बू सिंह निवासी डूडा बरया टोला थाना मनगवां, विपिन सिंह बघेल व धनंजय सिंह बघेल निवासी छिरहई थाना मनगवां शामिल है.




तीनों अपहरणकर्ताओं को लेकर पुलिस जबलपुर के लिये रवाना हो गई है! जिनसे अब अपहरण में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी, इनमें एक आरोपी सुलभ सिंह जबलपुर में रहता था, उसका नाम घटना दिनांक को ही सामने आ गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *