रीवा Sidhi में घर बनाना हुआ आसान सरिया के गिरे दाम

अगर आप रहने के लिए आशियाना बनाना चाहते हैं।तो यह समय आपके लिए बिल्कुल उपयुक्त है। क्योंकि इस समय सरिया एवं सीमेंटो के दाम में काफी गिरावट आई है। हालांकि कुछ समय बाद सरिया एवं सीमेंटो के दाम में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है।




जानकारी के मुताबिक इस समय रीवा सीधी सतना सिंगरौली जिले में कामधेनु सरिया का 65000 प्रति टन के हिसाब से सरिया मिल रहा है




Rewa News पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, ये रहा पूरा मामला
वही अगर बात करें तो टीएमटी सरिया 60000 प्रति टन के हिसाब से मिल रहा है। सरिया के दामों में कुछ ही समय बाद बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है




REWA NEWS : संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय प्रबंधन की बड़ी लापरवाही हुई उजागर, जिंदा को बता दिया मृत

हालांकि इस समय किसान अपनी खेती में व्यस्त होने के चलते मार्केट डाउन चल रहा है। लेकिन जैसे ही कटाई गहाई के कार्य कम होंगे घर बनाने की निर्माण कार्य का कार्य बड़ी तेजी से व्यापक स्तर से जारी होगा जिसके चलते सरिया के दामों में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है।




Sidhi bus Accident : राजनीति की आंच में आज ढ़ेरों जंदगियां भुन गई, राजनीति के जनजाति के मेले का सफर खत्म हुआ और खत्म हुआ तो 14 लोगो का भरा पूरा परिवार




रीवा सतना सिंगरौली सीधी में प्रिज्म सीमेंट के दाम 380 रुपए प्रति बैग, अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम 370 रुपए प्रति बैग, बिरला सम्राट 360 रुपए प्रति बैग, बिरला परफेक्ट प्लस 370 रुपए प्रति बैग, जेके सुपर सीमेंट 375 रुपए प्रति बैग के हिसाब से मिल रहा है। हालांकि सीमेंट सरिया के दामों में कुछ ही समय के बाद बढ़ोतरी होने की अनुमान लगाए जा रहे हैं सरिया सीमेंट खरीदने का इस समय सुनहरा मौका है। आशियाना बनाने की क सुंदर सुनहरा मौका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *