जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने की यह है प्रक्रिया
योजना का नाम: जननी सुरक्षा योजना
योजना का विवरण: शासकीय एवं प्राइवेट अस्पताल(सरकार से मान्यता प्राप्त) में प्रसव कराने पर ग्रामीण गर्भवती महिला को रू 1400 तथा शहरी गर्भवती महिला को रू 1000 दिये जाते हैं.महिला के साथ आने वाले प्रेरक को ग्रामीण क्षेत्र में रू 350 तथा शहरी क्षेत्र में रू 200 दिये जाते हैं ।
परिवहन की व्यवस्था प्रेरक अथवा परिवार द्वारा कराने पर रू 250 दिये जाते हैं
लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया: शासकीय अस्पताल में भर्ती होने पर चिकित्सक खुद ही राशि उपलब्ध करायेंगे, प्राइवेट अस्पताल में बी.पी.एल.वालो को प्रमाण पत्र या परिवार स्वास्थ्य कार्ड प्रस्तुत करना पडेगा ।