UP NEWS: सपा में शामिल हो सकते है उत्तर प्रदेश का ये बाहुबली ठाकुर नेता! योगी बाबा हैरान

सपा में शामिल हो सकते है यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह! शिवपाल यादव ने दिए संकेत

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के सांसद कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के मामले में दिल्ली के जंतर मंतर में  पहलवानों का आंदोलन जारी है।वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी  की तरफ से कुछ भी बयां नहीं आया है, बीजेपी अभी कर्नाटक चुनाव में व्यस्त है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है की यदि बीजेपी बृजभूषण के खिलाफ सख्त कदम उठाती है तो वो सपा  के साथ जा सकते हैं।

MP News: योगी आदित्यनाथ के बाद शिवराज सिंह ने मुस्लिमो को चेताया! जाने क्या है मामला

अखिलेश यादव की चुप्पी:- 

गौरतलब है की अखिलेश यादव(akhilesh yadav)  अभी तक इस मामले में न तो पहलवानों के पक्ष में कोई बयान दिया है और न ही कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की आलोचना की है। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा  के मुखिया अखिलेश यादव(akhilesh yadav)  की इस मामले में चुप्पी कुछ तो बयां करती है शायद इसीलिए  बृजभूषण अखिलेश यादव (akhilesh yadav)  की सराहना भी कर चुके हैं।बृजभूषण ने कहा था कि अखिलेश जी सच जानते हैं। मुझे राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है। मेरे खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों का सामाजिक दायरा किसी से छिपा नहीं है।इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बृजभूषण सपा में शामिल हो सकते हैं।सपा के प्रवक्ताओं को भी साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे टीवी चैनलों पर बृजभूषण के समर्थन में या खिलाफ में किसी प्रकार की कोई टिप्पणी न करे ।

योगी बाबा बने मूकदर्शक :-

बीजेपी  के फायरब्रांड नेता देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री योगी जी इस पुरे मामले में मूकदर्शक बने हुए है, सूत्रों के मुताबिक बीजेपी भी इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई बड़ा फैसला लेने से बच रही है। भाजपा नहीं चाहती कि पूर्वांचल में उसका प्रभुत्व कम हो।खासकर वो भी उन जगहों पर जहां ठाकुर आबादी का अच्छा खासा दबदबा है।लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीनों का ही समय रह गया है। बृजभूषण शरण सिंह का लगभग 6 से 7 सीटों पर अच्छा खासा दबदबा है।इसलिए भाजपा इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।अगर बृजभूषण शरण सिंह सपा में शामिल होने की सोचते हैं तो सपा उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए तैयार है।

राजा भइया के बाद कोई नहीं राजपूत नेता :-

बता दें कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के साथ रिश्ते खराब होने के कारण सपा  में कोई ऐसा प्रभावशाली ठाकुर नेता नहीं है,जिसका सीधा प्रभाव जनता पर पड़ता हो और जो ठाकुरों का वोट सपा खेमे की तरफ खींच सके।एक समय यूपीए के पक्ष में वोटिंग करने के कारण बृजभूषण शरण सिंह को भाजपा ने पार्टी से निकाल दिया था, जिसके बाद बृजभूषण साल 2008 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे।साल 2013 में बृजभूषण एक बार फिर भाजपा में वापसी की।सपा में बृजभूषण की वापसी की राह इसलिए भी आसान लगती है, क्योंकि सपा में बृजभूषण के सबसे बड़े विरोधी रहे विनोद सिंह ऊर्फ पंडित सिंह अब नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *