I.N.D.I.A के इस फैसले पर इन न्यूज एंकर्स ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
यह सूची कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर शेयर किया है
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) ने कुछ टीवी एंकर्स को बायकॉट करने फैसला किया है। इस कड़ी में विपक्षी गठबंधन ने ऐसे न्यूज एंकर्स की सूची जारी कर दी है, जिसमें 14 न्यूज एंकर्स को शमिल किया गया है।
अब इन न्यूज एंकर्स के शो पर गठबंधन के नेता नहीं जाएंगे। यह सूची कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर शेयर किया है। इस लिस्ट में शामिल कुछ पत्रकारों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सुधीर चौधरी – I.N.D.I.A गठबंधन ने उन पत्रकारों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने ‘चरण चुंबक’ बनने से इनकार कर दिया। अब इनका बहिष्कार किया जाएगा। अब देखना ये है कि भारत का मीडिया इसका क्या जवाब देता है।
अमिश देवगन – I.N.D.I.A गठबंधन की 4 बैठकों का नतीजा, सनातन पर प्रहार और सवालों का जवाब देने से इनकार। सवाल पूछने वाले पत्रकारों कौ बैन करना लेकिन ये निडर पत्रकारिता जारी रहेगी। ना हम झुके हैं और ना हम झुकेंगे। जय हिन्द।
अशोक श्रीवास्तव – मैंने कल ही बताया था कि कई पत्रकार विपक्ष के निशाने पर हैं। शुरुआत में इस लिस्ट में 34 नाम थे पर कुछ लोगों ने (जिनमें कुछ बड़े नाम भी हैं) चरण चुंबक बनाना स्वीकार कर लिया और फिर बाकी 14 लोगों की लिस्ट जारी कर दी गई।
सुशांत सिन्हा – अरे भई, मैं तो डिबेट करता भी नहीं, किसी को गेस्ट बुलाता भी नहीं तो मेरे शो में आने से किसे रोक रहे हो भाई? खैर, देशहित में पत्रकारिता का ये सर्टिफिकेट सहर्ष स्वीकार है। बॉयकॉट करो, टारगेट करो, कुछ भी करो.. देश सब देख रहा है।
रूबिका लियाकत – इसे बैन करना नहीं, इसे डरना कहते हैं। इसे पत्रकारों का बहिष्कार नहीं सवालों से भागना कहते हैं। आपको आदत है हां में हां मिलाने वालों की। वो न कल किया था न आगे करूंगी। बैन लगाने की हिम्मत उन नेताओं पर लगाइए जो मुहब्बत की दुकान में कूट कूट कर भरी नफरत परोस रहे है। सवाल बेलौस थे, हैं और आगे भी रहेंगे। जय हिंद।
अमन चोपड़ा : वैसे हामिद अंसारी के इंटरव्यू के बाद से ही मैं इस बॉयकॉट वाले बैज को गर्व से लेकर चल रहा हूं, लेकिन सवाल पूछना अभी तक नहीं छोड़ा है। बहिष्कार एक पत्रकार के लिए सबसे बड़ा बैज ऑफ ऑनर होता है। इस सम्मान के लिए धन्यवाद।
अदिति त्यागी – देश के लिए सवाल पूछने वालों की लिस्ट में अपना नंबर पहला है, त्यागी डरते नहीं। जय हिन्द।
बता दे, विपक्षी दलों ने कई बार मीडिया का एक वर्ग पर मुश्किलें खड़ी करने के आरोप लगाएं है। कांग्रेस ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को जरूरी कवरेज नहीं देने के आरोप भी मीडिया पर लगाए थे।