IMG-20240909-WA0016

तथाकथित कांग्रेसी नेता की निकली हेकड़ी !

 

महिला डॉक्टर से छेड़खानी करने 354 के तहत दर्ज हुआ मामला!

 

पूर्व में भी कई आपराधिक धाराओं के तहत जीले के अन्य थानों में दर्ज हुएं हैं अपराध!

 

अपने आप को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष कांग्रेस नेता का रौब झाड़ने वाले तथाकथित स्वयं भू कांग्रेसी नेता की खुली कलई नेता गीरी की धौंस दिखाकर स्थानीय कार्यायलयो में दलाली करने के लगते रहे हैं आरोप!

पार्टी विरोधी गतिविधियों में लगातार काम करने बाले भ्रस्ट कांग्रेस नेता को पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा गया था भारी जब उनके एक समर्थक ने हनुमना जनपद में कार्यालय में नेता गिरी चमकाने के चक्कर में मे जमकर हुई थी धुनाई करते हुए हनुमना से खदेड़ा था तब से यह मऊगंज आकर कभी पत्रकार तो कभी अपने आपको नेता बताता है। जबकि एक मामले मे फरारी काटते हुऐ एसपी और कलेक्टर के साथ फोटो खिचवा कर लोगों को भ्रमित करते हुए झाड़ रहा था रौब अब अंततः 354 धारा का अपराधी को करवानी पड़ी जमानत!

इस तथाकथित कांग्रेसी नेता की असली औकात इतनी की बिटनरी विभाग की सरकारी जमीन मे गोमती जमा लिया है।

सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को आखिर किस अधिकारी का संरक्षण अब तक रहा यह भी जांच का विषय है! अभी दो दिन पूर्व ही इस दुर्दांत महिला अपराधी की खबर प्रकाशित होने पर नवागत पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने मामले पर लिया संज्ञान 6 माह पूर्व दबी हुई फाइल पर कार्यवाही करते हुए कोर्ट में चलान पेश करने दिया गया था शख्त आदेश!

अपने आप को कभी नेता तो कभी पत्रकार बताने वाला बहुरूपिया राजू सिंह सेगर ऑफिसो में घुसकर कर रहा वसूली,कांग्रेस पार्टी भी कर चुकी है निष्कासित इसके बाद भी दे रहा अधिकारियों को राजनीतिक धौंस,,पत्रकार संघ के एक कार्यक्रम दौरान प्रदेश अध्यक्ष सलभ भदोरिया द्वारा मंच से खदेड़ने के बाद बौखलाहट में पत्रकारों के खिलाफ सोशल मीडिया पर फैला रहा अफवाह! जंगल विभाग मऊगंज के पत्रकार संघ के पदाधिकारियों की मानें तो तत्कालीन रेंजर तुष्टी सिंह को ब्लैकमेल करने ऑफिस पहुंचे राजू सिंह नामक इस दलाल को घंटो मुर्गा बनाने की भी बात हुई उजागर हुई है! उस समय मऊगंज के पत्रकार संगठन का सहारा लेकर रेंजर के खिलाफ बनाया था माहौल, दूसरों पर अतिक्रमण का आरोप लगाने वाला विटनरी विभाग की सरकारी जमीन पर टापरा नुमा गोमती रखकर किया है अतिक्रमण,

पूर्व में भी इसी तरह से प्रशिक्षु आईपीएस समीर सौरभ ने नगर में रात्रिकालीन गश्त के दौरान सर्राफा कारीगरों को बस स्टैंड में शराब खोरी करते पकड़े जाने के बाद पुलिस के एक्शन पर इस दलाल द्वारा पुलिस के खिलाफ फैलाई गई थी अफवाह जिसके बाद इसको 07 दिनों सुबह शाम थाने में बैठाकर लगवाई थी हाजिरी। लेकिन कांग्रेस पार्टी का दुर्भाग्य है कि पूर्व कांग्रेस विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना भी जातिगत राजनीति से दूरी बनाने में दिख रहे असफल !

जहां महिला अपराध के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय कांग्रेसियों ने सांध रखी चुप्पी से अपराधियो के बचाव बाली राजनीति से कठघरे में कांग्रेस !

 

महिला डॉक्टर से छेड़खानी करने 354 के तहत दर्ज हुआ मामला!

 

पूर्व में भी आपराधिक धाराओं के तहत मऊगंज जिले के अन्य थानों में दर्ज हैं अपराध!

इस पूरे मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने भी साध रखी है चुप्पी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *