शिक्षक बना भू माफिया गरीब की ज़मीन पर किया कब्ज़ा*
शिक्षक पर आधा दर्जन थाने में दर्ज है अपराध कैसे होगी बच्चों की पढ़ाई*
डभौरा नगर परिषद अंतर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूल गोन्ता में पदस्थ शिक्षक कृष्ण केशव राय जिनके ऊपर दर्जन मुकदमा थानो में दर्ज है वही अब गरीबो की ज़मीन पर कब्ज़ा करने में लगे हुए हैं। सीनियर सिटीजन की है ज़मीन आपको बता दे कि 85 साल के वृद्ध आदमी के ज़मीन पर जबरन कब्जा कर लिया बुजुर्ग के बोए हुए खेत में ट्रैक्टर चला कर उसकी अंकुरित होने वाली फसल को नष्ट कर दिया। पहले भी कर चूका है अपराध वही शिक्षक अपराधी प्रवित्त का व्यक्ति है उनके ऊपर 107,16 के 4 प्रकरण थाने में दर्ज है। एससी एसटी का भी मुक़दमा पहले से दर्ज है वही विद्यालय में नियमित आते नही है। विद्यालय के रख रखाव के जो राशि आती है उसे अपनें निजी कार्यों में खर्च कर दिया तथा बच्चों की शिक्षा में ध्यान नहीं दिया जाता है। जिससे बच्चो का भविष्य भी पूरी तरह से अंधकार में जाता दिखाई दे रहा है। सरकारी पहुंच वाला है, इस संबंध में पार्षद रावेंद्रराय दीक्षित जिला शिक्षा अधिकारी प्रभारी मंत्री सहित कई जगहों पर शिकायत किया है लेकिन अभी तक शिक्षक पर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं की है शिक्षक की लापरवाह रवैया और तानाशाही का शिकार वहा पढ़ रहें बच्चे हो रहे जिन्हे सही तरीके से शिक्षा नही मिल रही है अब देखना है कि अपराधी प्रवित्त के लापरवाह शिक्षक पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।