देश-दुनिया की सकारात्मक परम्पराएं,Switzerland : ईमानदारी से खरीदारी की संस्कृति
यूरोपीय देश ,Switzerland में ‘स्विस आल्प्स’ का पहाड़ी इलाका स्कीइंग के साथ हाइकिंग करने वालों के बीच विश्वविख्यात है। लेकिन एक और चीज इसे खास बनाती है, वो है ऑनेस्टी शॉपिंग। स्विस आल्प्स में ऐसी कई दुकानें हैं, जहां न कोई दुकानदार होता है, न निगरानी के लिए कोई कैमरा ।
115 करोड़ रु का हर्जाना ,प्रैक्टिस के बीच पानी पीने से कोच ने रोक दिया, स्टूडेंट की मौत
ऑनेस्टी शॉप पर चीजें यूं ही स्विट्जरलैंड की यह पहली रखी होती हैं। कोई भी सुविधा ऑनेस्टी शॉप है। इसके बाद ऐसी से चुनकर वहां भुगतान कर सकता है। इस पूरी प्रक्रिया में न कई और दुकानें खुल चुकी हैं। दाम बताने की जरूरत पड़ती है और न ही किसी तरह की निगरानी की।
Blog Contest : world bank के लिए ब्लॉग लिखने का अवसर,ये रही पूरी प्रक्रिया
ईमानदारी से लोग चीजें खरीदकर पैसे भुगतान कर देते हैं, इसलिए इसे ऑनेस्टी शॉपिंग नाम दिया गया है। ,Switzerland में रोजमर्रा के कामकाज में भी लोग ईमानदारी और निष्ठा जैसे मूल्यों को बहुत महत्व देते हैं।
;