सेमरिया के विकास और भ्रष्टाचार के खात्मे हेतु दे कांग्रेस का साथ: अभय मिश्रा

जनसंपर्क अभियान के दौरान तेजी से लोगों का दिखा कांग्रेस के प्रति जुड़ाव

रीवा। जिले की सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा और उनके समर्थकों का ताबड़तोड़ प्रचार अभियान तेजी से जारी है। एक ओर जहां उनके समर्थन में लोग कांग्रेस की सदस्यता लेने की होड़ लगी हुईं हैं वहीं दूसरी ओर जनसंपर्क अभियान के दौरान उमड़ने वाली भीड़ भी अलग ही कहानी बयां कर रही है।

शनिवार की सुबह कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा के हाथों लगभग एक सैकड़ा लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली। यह सभी अपने-अपने इलाके में विशेष प्रभाव रखने वाले लोग थे जिसमें से सुनील साकेत , मोहन लाल दाहिया , पप्पू साकेत , तुलसीदास दाहिया , रवि सिंह , अमित साकेत , अभिराम पाण्डेय , अलोक गौतम , अनिल साकेत , अरुण शुक्ला आदि रहे।

इन सभी का एक ही आरोप था कि भारतीय जनता पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है तथा उसके जन् प्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर दी है। लिहाजा इस दल में रहने का कोई मतलब नहीं रह गया है।

इसी क्रम में शनिवार को पार्टी प्रत्याशी अभय मिश्रा ने सेमरा , मकरवट, खड्डा , अमरा , हिनौता, मऊ, बरवाह, और सूकवार आदि गांव में जनसंपर्क के साथ लोगों से मुलाकात करते हुए कांग्रेस के पक्ष में समर्थन देने का आग्रह किया।

इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपने गांव में कांग्रेस प्रत्याशी का ऐतिहासिक स्वागत करती हुई संकल्प के साथ कहा कि इस बार यहां पर कांग्रेस को पर्याप्त समर्थन देने के लिए हम सब कटिबद्ध हैं।

जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने लोगों से कहा कि सबसे पहले तो पूरे क्षेत्र को वह भय मुक्त करने के साथ भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे ताकि गांव के विकास के लिए आने वाले पैसे का सदुपयोग गांव के विकास में ही हो सके।

इन्होंने इस दौरान उपस्थित जन समुदाय के बीच कहां कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो भ्रष्टाचार को जड़ मूल समेत खत्म करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मेरा मानना यह है कि सरकार की ओर से विकास के लिए जारी होने वाली राशि का एक-एक पैसा विकास में ही खर्च होना चाहिए। अगर पिछले 5 साल में भी ऐसा ही हुआ होता तो यह क्षेत्र विकसित विधानसभा की श्रेणी में गिना जाता।

मैंने यह संकल्प लिया है कि अगर आपका आशीर्वाद मिला तो सेमरिया विधानसभा क्षेत्र रीवा जिले ही नहीं , मध्य प्रदेश की उत्कृष्ट विकसित विधानसभा के रूप में गिनी जाएगी। इन्होंने इस दौरान कहा कि आप कांग्रेस का साथ दें और भय , आतंक , भ्रष्टाचार फैलाने वाले जनप्रतिनिधियों से मुक्ति पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *