रीवा में होटल संचालक से रिश्वत मांगी थी, अब खंडवा SP ने सुनील गुप्ता को किया लाइन अटैच
रीवा के समान थाना में पदस्थ रहें टीआई सुनील कुमार गुप्ता खंडवा के सिटी कोतवाली में एक दिन के TI बनकर रहे गए। पदस्थापना के दूसरे दिन खंडवा एसपी ने गुप्ता को लाइन अटैच कर दिया।
खंडवा पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को एक आदेश जारी किया, जिसमें लंबे समय से अजाक थाना में पदस्थ रहें सुनील कुमार गुप्ता को सिटी कोतवाली थाना का निरीक्षक बना दिया। टीआई ने थाना में चार्ज भी ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी से आदेश आया की टीआई गुप्ता को किसी थाना की कमान न दी जाय। इसके बाद SP ने फौरन दूसरा आदेश निकाला और गुप्ता को लाइन अटैच कर दिया।
ये है पूरा मामला
लोकायुक्त की जांच में फंसे टीआई सुनील गुप्ता इसकी मुख्य वजह टीआई सुनील कुमार गुप्ता के खिलाफ लोकायुक्त में दर्ज प्रकरण है। साल भर पहले गुप्ता रीवा शहर के समान थाना में टीआई रहें। वहीं होटल संचालक सुखेन्द्र सिंह भदौरिया ने आरोप लगाया था, कि समान टीआई और एएसआई रानू वर्मा ने उन्हे धमकी दी है कि होटल का संचालन करना है तो हर माह 20 हजार रुपए देने होंगे। इस बात कि शिकायत भदौरिया ने लोकायुक्त रीवा से भी की थी
लोकायुक्त पुलिस ने समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ताऔर SI रानू वर्मा के ऊपर दर्ज किया प्रकरण!
शिकायत पर 30 मार्च 2023 को लोकायुक्त की टीम जब उन्हे पकड़ने थाना पहुंची तब टीआई को इस बात की भनक लग गई और वे थाना के बाहर ही रहें। लेकिन लोकायुक्त टीम ने उन पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसी मामले में गुप्ता को डीजीपी कार्यालय से किसी थाना की कमान न देने का आदेश जारी हुआ था।