Sonia meena

सोनिया मीना बनी‌ जिला मऊगंज की पहली कलेक्टर, हालाकि सोनिया मीना को अस्थाई रूप से कलेक्टर पद पर रखा गया है

सोनिया मीना का जन्म राजस्थान में हुआ था. वह 2013 बैच की IAS अधिकारी की सेवा में शामिल हुईं. इससे पहले वह उमरिया की एडीएम व जिला पंचायत की कार्यपालक अधिकारी के पद पर रहीं. वह छतरपुर के राजनगर में एसडीएम के पद पर भी रहीं. सोनिया अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं.

Sonia meena

IAS सोनिया मीणा ने 2013 में 36वीं रैंक हासिल की थी. सोनिया का मानना है कि फोकस करने की जरूरत होती है. एग्जाम के तीनों फेज के लिए मेहनत के साथ आपकी स्पीड बहुत जरूरी है और हर फेज के साथ स्ट्रेटजी भी अलग-अलग होनी चाहिए.

यूपीएससी मे सेलेक्शन के बाद सोनिया मीणा को मध्य प्रदेश कैडर मिला था. सोनिया मीणा के इंस्टाग्राम पर 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं.

Sonia meena

सोनिया मीणा दबंग आईएएस जैसी हैं. फरवरी 2017 में, उन्होंने छतरपुर के खनन माफिया अर्जुन सिंह से बुंदेला के बालू के वाहनों को जब्त कर लिया. इसके बाद एसडीएम रहते हुए सोनिया सिंह की सुरक्षा बढ़ गई थी, लेकिन खनन माफियाओं के खिलाफ उनका आंदोलन बढ़ता जा रहा था और वह अपने लक्ष्य से कभी पीछे नहीं हटती थीं

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *