5901d956-03c2-4b12-ae98-a7811c225c81_1658415866192

बारिश से कुंड का जलस्तर और झरने का बहाव बढ़ा

धारकुंडी आश्रम जलमग्न, तेज वेग के साथ हर तरफ पानी ही पानी

 

सतना जिले के सुरम्य प्राकृतिक और देव स्थल धारकुंडी में बारिश ने आफत मचा दी है। यहां बना धारकुंडी आश्रम जलमग्न हो गया है। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। हालांकि यह स्थिति आश्रम में रहने और आने-जाने वालों के लिए कतई असामान्य नहीं है, लेकिन जलमग्न आश्रम के सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो ने लोगों को चिंता में डाल दिया है

सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील क्षेत्र में स्थित यूपी की सीमा से सटे धारकुंडी आश्रम में बारिश के पानी ने लोगों को आफत में डाल दिया है। पहाड़ों के बीच सुरम्य स्थान पर बने इस आश्रम के परिसर में यूं तो वैसे ही झरने और जलकुंड हैं लेकिन पहाड़ से बहकर आये पानी ने पूरे आश्रम को जलमग्न कर दिया है। तेज बहाव के साथ पानी पूरे आश्रम में फैल गया है। हालांकि आश्रम का निर्माण इस स्थिति को ध्यान में रख कर ही किया गया है, लिहाजा रिहायशी भवनों के अंदर पानी नहीं घुसा है। कुंड का जलस्तर बढ़ गया है और झरने से भी पानी की तेज और मोटी धार निकल रही है।

 

आश्रम के शिष्य वीरेंद्र पयासी ने बताया कि यह स्थिति सामान्य है। यहां जब भी शुरुआती दौर की बारिश होती है ,नजारा ऐसा ही रहता है। पिछले दो दिनों से आश्रम जलमग्न है। पहाड़ों से बहकर पानी नालों के जरिये आश्रम तरफ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *