नगर निगम की सभी 9 संजीवनी क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग को स्थानांतरित

सतना : मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक योजना के तहत सतना नगर निगम को स्वीकृत कुल 9 संजीवनी क्लीनिक के भवन समय-सीमा में तैयार किये जाकर स्वास्थ्य विभाग को हैंड-ओवर कर दिए गए हैं। इस आशय की जानकारी गुरुवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न नगर निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक में दी गई। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, उपायुक्त भूपेंद्रदेव परमार सहित नगर निगम के अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री एवं योजना प्रभारी उपस्थित रहे।

नगर निगम की समीक्षा बैठक में बताया गया कि सतना नगर निगम को मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक योजना के तहत 25.25 लाख रुपए की लागत से 9 वार्डों में 9 संजीवनी क्लीनिक भवन निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए थे। जिनमें से 21.95 लाख रुपए प्रत्येक की लागत से सभी क्लीनिक भवन का निर्माण समय-सीमा में पूर्ण कर स्वास्थ्य विभाग को भवन हस्तांतरित कर दिए गए हैं।

इनमें संजीवनी क्लीनिक उत्तरी पतेरी अमौधा तालाब के पास वर्ड नंबर-1, संजीवनी क्लीनिक जोन ऑफिस वार्ड नंबर 10, संजीवनी क्लीनिक सामुदायिक भवन के पास उत्तरी पतेरी वार्ड 22, संजीवनी क्लीनिक कामता टोला नजीराबाद वार्ड नंबर 35, संजीवनी क्लीनिक आंगनवाड़ी बगहा के पास वार्ड नंबर 3, संजीवनी क्लीनिक महादेवा रोड तिराहा वार्ड नंबर 30, संजीवनी क्लीनिक पानी की टंकी भरहुत नगर वार्ड नंबर 6, संजीवनी क्लीनिक कृपालपुर बाईपास मंदिर के पास वार्ड नंबर 18 और संजीवनी क्लीनिक बजरहा टोला वार्ड नंबर 41 शामिल है।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नगर निगम के कार्यों एवं संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री आवास शहरी, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राजस्व किराया, अन्य मदों की राजस्व वसूली, पेयजल, मुख्यमंत्री अधोसंरचना, कायाकल्प अभियान, लाडली बहना, पीएम स्वनिधि एवं नगर निगम की अन्य गतिविधियों की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *