Rewa MPPSC Result 2023: रीवा की दो बेटियो ने परिवार का बढ़ाया मान अर्चना डिप्टी कलेक्टर नेहा बनी अधिकारी

(Manoj Kumar) रीवा मॉडल साइंस कॉलेज से स्नातक किया। इसके बाद उन्होंने एमपीपीएससी की तैयारी शुरू की। अर्चना को यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है।
रीवा जिले की दो छात्राओं ने एमपीपीएससी में सफलता हासिल कर पूरे रीवा जिले का नाम रोशन किया है.
रीवा जिले की रहने वाली अर्चना मिश्रा ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (public service Commission) द्वारा आयोजित परीक्षा में 8वां स्थान हासिल कर रीवा का नाम पूरे प्रदेश (Name of Rewa whole state) में फैलाया है. डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित वहीं, जिले की दूसरी बेटी नेहा त्रिपाठी (Second daughter Neha Tripathi) ने भी एमपीपीएससी में जगह बनाई और अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी (Subordinate Accounts Service Officer) बनीं। इन छात्राओं की सफलता पर रीवा जिले को गर्व है।

जानकारी के मुताबिक एमपीपीएससी में डिप्टी कलेक्टर अर्चना मिश्रा ने आठवां स्थान हासिल किया है. अर्चना मूल रूप से रीवा जिले के पहरखा गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता रोहणी प्रसाद मिश्रा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी हैं और माता प्रेमवती मिश्रा ग्रहणी हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों और शिक्षकों के मार्गदर्शन को देते हैं।

अगर उनकी शिक्षा की बात करें तो अर्चना की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती विद्यालय नेहरू नगर में हुई। रीवा मॉडल साइंस कॉलेज से स्नातक किया। इसके बाद उन्होंने एमपीपीएससी की तैयारी शुरू की। अर्चना को यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है।

लेखा सेवा अधिकारी बनी नेहा

एमपीपीएससी परीक्षा में सफल होने के बाद नेहा त्रिपाठी का चयन अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के पद पर हुआ है। नेहा के पिता तारकेश्वर त्रिपाठी रायपुर के करचुलियान स्थित सरस्वती विद्यालय में शिक्षक हैं। इस सफलता पर नेहा के परिवार और दोस्तों ने खुशी जाहिर की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *