रीवा के 10 महापौर प्रत्याशियों की जमानत जप्त

 

 नोटा से भी हारे 6 प्रत्याशी

मध्यप्रदेश में चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद चुनावी रण थम सा गया है। इस रण में विजेता तो सिर्फ एक ही बना लेकिन बचे हुए रणकुंवेर अपनी अपनी बहादुरी की गाथा सुनाने में जुटे है।

रीवा के महापौर पद के लिये सम्पन्न हुए चुनावी रण में कुल 13 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था जिनमें से कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी जीत सुनिश्चित कर महापौर पद की कुर्सी हासिल कर ली लेकिन बचे हुए 12 में 10 प्रत्याशी ऐसे है जिन्होंने अपनी जमानत तक नहीं बचा पाई जबकि 6 प्रत्याशी तो ईव्हीएम मशीन की नोटा के बटन से भी हार गए और नोटा से भी कम मत हासिल किया है।

 

दरसल 20 जुलाई को नगरीय निकाय के द्वितीय चरण की मतगणना के बाद आए चुनाव परिणामों में रीवा महापौर के कुल 13 प्रत्याशियों में से 3 को छोडकर बचे हुए 10 प्रत्याशियों की जमानत तक जप्त हो गई है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी प्रत्याशी है जिन्हें नोटा की बटन से भी कम वोट मिले है। बताया गया कि महापौर प्रत्याशी के लिये जमा की जाने वाली जमानत राशि को सिर्फ कांग्रेस, बीजेपी और आप प्रत्याशी ने बचा पाए जबकि अन्य सभी अपनी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए है।

 

इन प्रत्याशियों की जप्त हुई जमानत

 

बसपा से जयप्रकाश कुशवाहा जेपी 6008 वोट

सपा से चिकित्सामणि गुप्ता 913 वोट

शिवसेना से श्रीकृष्ण गुप्ता 1191 वोट

निर्दलीय धनंजय सिंह 489

निर्दलीय नूरुल हसन 166 वोट

निर्दलीय शैलेन्द्र कुमार सोनी 230 वोट

निर्दलीय देवेन्द्र शुक्ला 211 वोट

निर्दलीय प्रेमनाथ जायसवाल 179 वोट

निर्दलीय रामचरण शुक्ला 392 वोट

निर्दलीय अब्दुल वफाती अंसारी 1491 वोट

 

*नोटा से भी हारे महापौर के 6 प्रत्याशी*

 

निर्दलीय धनंजय सिंह 489

निर्दलीय नूरुल हसन 166 वोट

निर्दलीय शैलेन्द्र कुमार सोनी 230 वोट

निर्दलीय देवेन्द्र शुक्ला 211 वोट

निर्दलीय प्रेमनाथ जायसवाल 179 वोट

निर्दलीय रामचरण शुक्ला 392 वोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *