रीवा में मारपीट का वीडियो आया सामने
बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने युवक को बिजली के खंभे में बांधकर पीटा
रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत महसांव गांव में युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। बिस्किट दिलाने के बहाने संदिग्ध युवक मासूम को बुला रहा था। इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने देख लिया। पहली बार दिखे अज्ञात युवक को गांव के लोगों ने बच्चा चोर समझ लिया। तुरंत कई ग्रामीण एकत्र होकर युवक को पकड़ लिए और बिजली के खंभे से बांधकर मारपीट की।
पूछताछ में जब कुछ भी सही जवाब नहीं दिया तो डायल 100 को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंची गुढ़ पुलिस ने युवक को मुक्त कराते हुए थाने ले गई है। पुलिस का दावा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसने अपना नाम जाहिर बताया है। इसके आगे की कोई जानकारी नहीं दी है।
गुढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आराधना सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम 4 बजे के आसपास महसांव गांव के कुछ लोग एक युवक को पकड़े थे। ग्रामीणों का आरोप था कि बच्चा चोर हो सकता है। सूचना के बाद थाने का अमला पहुंचा। पूछताछ करने पर मानसिक रूप से विक्षिप्त समझ में आया है। फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं की जांच कर रही है।