नईगढ़ी शराब दुकान संचालक पर मेहरबान थाना प्रभारी नईगढ़ी !

शराब दुकान की ओट पर हों रही कोरेक्स और गांजा की तस्करी!

 

सूत्र बताते हैं की मऊगंज जिले में आबकारी और पुलिस के भ्रस्ट कारनामों की तस्वीरे आये दिन सामने आ रही है जहा पर नईगढी शराब दुकान का लाइसेंसी ठेकेदारों द्वारा धडल्ले से कोरेक्स और गांजा की तस्करी की जा रही है!

विदित हो की नईगढ़ी थाना प्रभारी एस के द्विवेदी ने जब से नईगढ़ी थाना का प्रभार संभाला है तब से समूचे नईगढ़ी क्षेत्र में शराब सहित कोरेक्स गांजा की अवैध तस्करी चरम पर है!

यहां तक की थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर बन रही अवैध महुआ शराब थाना प्रभारी के संरक्षण में बन रही थी! जिस पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए नईगढ़ी थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं!

थाना प्रभारी नईगढ़ी के संरक्षण में नईगढ़ी में संचालित शासकीय शराब दुकान का पार्टनर सुजीत साकेत उर्फ सोनू कबाड़ी खुले आम पुलिस की छत्रछाया में अवैध शराब और कोरेक्स गांजा की तस्करी कर रहा है !

 

जबकी इस दुर्दांत अपराधी के ऊपर कई थानों में भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत 147,149,341,427,34(2)

,302,307,294,427,452,

323,447,323,148,294, सहित कई आपराधिक केस दर्ज हैं!

कुछ दिनों पूर्व ही नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खटखरी मे एसडीओपी अंकिता शुल्या द्वारा कोरेक्स तस्करी पर कार्यवाही करते हुए अनिल जैसवाल उर्फ लाला को सेनुआ मोड पर कोरेक्स के जखीरे के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायलय में पेश किया गया था !

उस कार्यवाही में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनिल जैसवाल उर्फ लाला ने अपने बयान में कहा था की पकड़ा गया उक्त कोरेक्स का जखीरा सुजीत साकेत उर्फ सोनू कबाड़ी द्वारा बिक्री करने के लिए दिया गया था! विदित हो की सुजीत साकेत उर्फ सोनू कबाड़ी के ऊपर जिला के अन्य थानों में दर्जनों केस दर्ज हैं जिसमें कई मामलों पर फरारी काट रहा यह दुर्दांत अपराधी थाना प्रभारी नईगढ़ी के संरक्षण में खुलेआम घूम रहा है!

दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी के पास बिखरी पड़ी थी कोरेक्स!

 

 

अभी हाल ही में करह पहाड़ी में तस्करी करते हुए प्रयुक्त गाड़ी की तेज रफ्तार के चलते साकेत और हरिजन परिवार के नवयुवकों को कुचलते हुए एक कच्चे माकान में जा घुसी थी!

हालांकि उक्त गाड़ी मे शराब तो नहीं मिली गाड़ी के आस पास कोरेक्स की शीशियां ज़रूर बिखरी पड़ी हुई दिखाई दी थीं

मिली हुई जानकारी के अनुसार दुर्घटना ग्रस्त हुई गाड़ी नईगढ़ी शराब दुकान से संबंधित थी!

बड़ा सवाल यह है की जहा एक तरफ नवागत पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर और एडिशनल एसपी अनुराग पांडे अवैध शराब और गांजा कोरेक्स तस्करों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्यवाही करने का बीड़ा उठाए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के मातहत थाना प्रभारी तस्करों के साथ मिलकर वरिष्ठ अधिकारियों की मुहीम को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं!

अब देखना यह है की नवागत पुलिस अधीक्षक नईगढ़ी थाना प्रभारी जो आज भी अपने पुराने ढर्रे में चल रहे हैं उसमें लगाम लगाने में सफल हो पाती हैं की नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *