रीवा के सोहागी में युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या चौकी प्रभारी सोनौरी ने किया महज़ 24 घंटे में खुलासा
रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भीतरी ग्राम पंचायत दुआरी में दिनांक 19 दिसंबर को शाम को एक युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई । सूचना पाकर मौके पर सोनौरी चौकी प्रभारी विकास सिंगौर मय स्टाफ़ के पहुँचे शुरुआती सूचना के आधार पर घर वालों ने पुलिस को बताया गया कि युवक ने स्वतः कुल्हाड़ी मारकर आत्महत्या की है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में पुलिस द्वारा बारीकी से पूछताछ व चोट के प्रकार और मौके में मिले साक्षों को सूक्ष्मता से निरीक्षण करने पर सूचना ग़लत साबित हुई ।
उप निरीक्षक विकास सिंगौर की टीम ने उक्त हत्या का खुलासा महज़ 24 घंटे के अंदर किया गया व हत्या के आरोपी मृतक की पत्नी उर्मिला देवी तथा भाई राघवेंद्र पाल को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया जहाँ से उन्हें आज जेल भेज दिया गया है
पूरा मामला प्रेम प्रसंग लेकर बताया जा रहा है
मृतक राजेश पाल अपनी पत्नी व छोटे भाई राघवेंद्र पर अवैध संबंध होने का संदेह करता था इसी बात पर आरोपी राघवेंद्र पाल व पत्नी निर्मला देवी ने मिलकर मृतक राजेश पाल की हत्या कर दी