प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का उड़ा पंडाल, एक श्रमिक की मौत। ?…
रीवा। बीते दिवस 24 अप्रैल को एसएएफ ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल सभा का आयोजन किया गया था जिसमें विशाल क्षेत्र में लाखों की जनता के आगमन को देखते हुए पंडाल लगाया गया था। आपको बता दें कि इसके सफल कार्यक्रम के बाद इस पंडाल को खोलने का काम टेंट एजेंसी द्वारा किया जा रहा था, बताया जाता है कि शुक्रवार को आए आंधी तूफान में पंडाल के जगहों से टूट कर बिखर गया। जगह-जगह से टूटे पंडाल से आसपास के लोगों मे भय का माहौल भी निर्मित हो गया।
REWA NEWS: मौत का सौदागर बना मिनर्वा हॉस्पिटल
वहीं लोगों में के बीच चल रही चर्चा के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि इस पंडाल को निकालते वक्त आए आंधी-तूफान से जब पंडाल टूटा तो एक श्रमिक की मौत इसके नीचे दबने से हो गई है। हालांकि श्रमिक की मौत हुई या नही इसको लेकर अभी तक अधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है और ना ही कथित मृतक का नाम भी सामने आया है। अब लोगों के बीच चल रही चर्चाएं कितनी सही है कितनी गलत यह तो जानकारी सामने आने के बाद ही पता चलेगा
MP NEWS : शराब ठेकेदार निर्धारित स्थान पर ही शराब बेचें
लेकिन जिस प्रकार से एसएएफ ग्राउंड की तस्वीरें सामने आ रही हैं, तो उससे माना जा रहा है कि बड़ा नुकसान टेंट एजेंसी को भी हुआ है और आसपास के लोगों को भी इससे खतरा है। आप देख सकते हैं किस प्रकार से तस्वीरों में टूटे हुए टेंट के पोल साफ रूप से दिख रहे हैं वहीं टेंट खोलने वाला एक वाहन भी पलटा हुआ तस्वीरों में दिख रहा है. इस तरह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है वही सोशल मीडिया में अभी चर्चाओं के अनुसार कहा जा रहा है कि एक श्रमिक की मौत टेंट के नीचे दबने से हो गई है।