रीवा न्यूज़ : BRCC रीवा की बड़ी कार्यवाही मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित 96 शिक्षको के वेतन रोकने का VEO को भेजा प्रस्ताव

रीवा:- विकासखंड स्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र रीवा आर.पी मिश्रा ने प्रेस को जानकारी में बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक की परीक्षा संपन्न उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कराए जाने के निर्देश हैं। उक्त मूल्यांकन कार्य हेतु प्राथमिक एवं माध्यमिक लगभग 2 सैकड़ा शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। किंतु 96 शिक्षक मूल्यांकन केंद्र में अनुपस्थित रहे जबकि उन्हें तत्काल मूल्यांकन कार्य पूरा किए जाने के संबंध में आदेश जारी किए गए थे।

रीवा पुलिस ने शहर मे दहशत फैलाने वाले बाईकर्स गैंग को किया गिरफ्तार, शातिर बदमाश मन्टू के विरूद्ध की गई N.S.A की कार्यवाही

मूल्यांकन केंद्र अधिकारी मार्तंण्ड – 2 ने BRCC रीवा को जारी सूची में 96 कर्मचारियों की अनुपस्थित बताई है। शिक्षकों के अनुपस्थित रहने से मूल्यांकन कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है जबकि 30 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने का निर्देश है‌।

मूल्यांकन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में शिक्षकों के अनुपस्थित को गंभीरता से लेते हुए BRCC रीवा आर.पी मिश्र ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी रीवा को उक्त सभी शिक्षकों के 7 दिवस का वेतन रोके जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया है।

बहाना खोजने में जुट गए शिक्षक:-

जैसे ही अनुपस्थित शिक्षकों को जानकारी मिली कि उनके वेतन रोकने की कार्यवाही की जा रही है वह अपने हिसाब से बहाना बनाने एवं जुगाड़ लगाने में जुट गए।

पारिश्रमिक नहीं मिलता इसलिए नहीं ले रहे रुचि:-

अनुपस्थित के संबंध में जब कई शिक्षकों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि प्राथमिक माध्यमिक की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कोई पारिश्रमिक नहीं मिलता है इस कारण से वह मूल्यांकन करने में रुचि नहीं ले रहे हैं।

बीएलओ बने शिक्षक नहीं करते कभी ड्यूटी जबकि बीएलओ को मिलता है अतिरिक्त पारिश्रमिक:-

कई शिक्षक को बीएलओ भी बनाया जाता है जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि बीएलओ अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अध्यापन कार्य एवं अन्य कार्य करेंगे। उन्हें बीएलओ का अतिरिक्त पारिश्रमिक भी दिया जाता है लेकिन प्रायः निरीक्षण के समय बीएलओ अपने अध्यापन कार्य में भी अनुपस्थित रहते हैं तथा ऐसी कोई ड्यूटी वह करने में रुचि नहीं दिखाते जहां उन्हें पारिश्रमिक नहीं मिलता है। एक लाइन का उत्तर दे देते हैं कि मैं बीएलओ हूं।

बहरहाल बीआरसीसी द्वारा सौंपी गई सूची से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *