कोरोना काल की मूंग खा गया सेल्समैन महेन्द्र पाण्डेय, कलेक्टर से हुई शिकायत,,

 

रीवा, गुढ़ स्कूली छात्रों को बटने आई मूंग को लेकर भले ही सरकार कहे कि हमने छात्रों को सूखी मूंग दिया है लेकिन जो तस्वीर सामने आ रही है वह चौकाने वाली है। पूरे जिले में लाखों क्विंटल खड़ी मूंग छात्रों के लिये बटने को समितियों को दी गई लेकिन सेल्स मैन औपचारिकता निभाकर समूची मूंग को बेंच डाले।

गांव के लोग बताते है कि पहली कक्षा से लेकर पांचवी तक के प्रति छात्रों के लिये दस किलो एवं छठवीं कक्षा से आठवी तक के प्रति छात्रों हेतु पंद्रह किलो मूंग की दाल बाटी जानी थी। लेकिन गुढ़ तहसील के इटार पहाड़ समिति के सेल्स मैन महेंद्र पाण्डेय ने लगभग तीन से चार स्कूलों के तीन सौ छात्रों के बीच एक क्विवंटल मूंग का वितरण नही किया।

प्रति छात्र दो किलो मूग देकर यह कह दिया कि इतनी ही मूंग आइ है। गांव के लोग कहते है यह सेल्स मैन लगभग तीस साल से इसी समिति में पदस्थ है और करोड़ो रूपये कमा चुका है। बदवार के रामसुमिरन ,राधारमन, गोपीचंद भोला पटेल, रामदीन ने बताया कि महेंद्र पाण्डेंय धान एवं गेंहू की खरीदी का जबसे प्रभारी बनाया गया है यहां पर बिना पैसे दिये धान और गेंहू समिति में नही लिया जाता है।

महेंद्र पाण्डेय समिति का काम करता है जबकि उसका भाइ नियम विरूध तरीके से खुद कोटे में खाधान्न बेंचता है। महेंद्र पाण्डेय के इस घपले की जांच के लिये आज कलेक्टर को एक पत्र दिया जाकर जांच की मांग की गइ है। गांव वालों ने बताया कि चार माह पहले लोकायुकत और आथिक अपराध व्यूरो में भी इसकी शिकायत की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *