रीवा में इंटरलॉकिंग का काम सुरु ! ये ट्रेने रहेंगी निरस्त, जाने विस्तार से

रीवा में इंटरलॉकिंग का काम सुरु ! ये ट्रेने रहेंगी निरस्त, जाने विस्तार से

REWA RAILWAY NEWS : रीवा में इंटरलॉकिंग का काम सुरु ! ये ट्रेने रहेंगी निरस्त, जाने विस्तार से

REWA RAILWAY NEWS

रीवा रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य गुरुवार की सुबह से शुरू हो गया है। ऐसे में 3 अगस्त से 26 अगस्त तक यानी 23 दिन 8 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। यहां से सिर्फ 5 ट्रेनों का ही संचालन किया जाएगा। जो रीवा रेलवे स्टेशन तक आएंगी। वहीं रीवा-जबलपुर शटल की रनिंग हिनौता-रामवन से जबलपुर के बीच रहेगी। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर द्वारा जिन ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है।

उनमे रीवा-पनवेल, रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक, रीवा-सीएसएमटी मुंबई, रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर इंदौर, रीवा-चिरमिरी, रीवा-बिलासपुर और रीवा-इतवारी का अप और डाउन शामिल है। सीपीआरओ ने बताया कि रीवा यार्ड में री-मॉडलिंग का कार्य हो रहा है। वहां तीन नए प्लेटफार्म बन रहे है। पिट लाइन भी बन रही है। अब यार्ड और पिट लाइन मतलब दोनों को जोड़ा जा रहा है।

Rewa Goli kand : रीवा में दोस्त की गोली मारकर हत्या

REWA RAILWAY NEWS  : 18 दिन होगा प्री-नॉन इंटरलॉलिंग वर्क

3 अगस्त से रीवा रेलवे स्टेशन में प्री-नॉन इंटरलॉलिंग वर्क शुरू हो गया है। यह कार्य आगामी 20 अगस्त तक चलेगा। कुल मिलाकर 18 दिन तक कार्य चलने वाला है। वहीं 21 अगस्त से नॉन इंटर लॉकिंग वर्क किया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होने में 25 अगस्त तक संभावना व्यक्त की जा रही है। बता दें कि अभी रीवा रेलवे स्टेशन में दो प्लेटफार्म संचालित है। तीन नए प्लेटफार्म बन रहे है।

 

REWA RAILWAY NEWS : ये ट्रेनें यथावत चलती रहेंगी

– रीवा-जबलपुर इंटरसिटी
– रीवा-आनंदविहार
– रीवा-कमलापति
– रीवा-एकता नगर एक्सप्रेस
– रीवा-राजकोट

REWA RAILWAY NEWS : ये ट्रेनें निरस्त

– रीवा-पनवेल
– रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक
– रीवा-सीएसएमटी मुंबई
– रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर इंदौर
– रीवा-चिरमिरी
– रीवा-बिलासपुर
– रीवा-इतवारी (बाया छिंदवाड़ा-नैनपुर)
– रीवा-इतवारी (बाया इटारसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *