अपहरण कर मारपीट करने वाले कुख्यात व मुख्य आरोपी विनय सिंह बघेल का  जिला दंडाधिकारी रीवा द्वारा की गई एनएसए की कार्यवाही

घटना का विवरण: पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अनिल सोनकर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना अमहिया पुलिस द्वारा थाना अमहिया के अपराध क्रमांक 305/22 धारा 365,367,294,323,506,324,325,34 ताहि मे फरार कुख्यात व मुख्य आरोपी विनय सिंह बघेल पिता रणजीत सिंह बघेल उम्र 30 वर्ष निवासी बजरंग नगर थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा की लगातार पता चला की जा रही थी

उपरोक्त आरोपी द्वारा पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण माननीय न्यायालय के समक्ष दिनांक 30/8/2022 को सरेंडर किया गया था

अनावेदक के विरुद्ध थाना अमहिया पुलिस द्वारा एनएसए का इस्तगासा पेश करने पर जिला दंडाधिकारी रीवा के द्वारा एनएसए की कार्यवाही की गई है ।

सरेंडर हुए आरोपी का नाम

1- विनय सिंह बघेल पिता रणजीत सिंह बघेल उम्र 30 वर्ष निवासी बजरंग नगर थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा मध्य प्रदेश

मुख्य भमिकाः-थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, सउनि प्रेम शंकर द्विवेदी आर0 577 पियूष मिश्रा,आर0 873 मकरध्वज तिवारी, आरक्षक 520 विक्रम वर्मा की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *