जमीन विवाद में युवक की लाठी से बेदम पिटाई
रीवा मऊगंज थाना अंतर्गत देवरी निवासी रमेश यादव पुत्र बुद्धसेन अ यादव 30 वर्ष की लाठी से बेदम पिटाई की गई। घायल युवक द्वारा मामले में की शिकायत थाने में कर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 336, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल युवक को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। फरियादी ने बताया कि मै अपनी जमीन में घर बनवा रहा था। इसी दरमियान मौके पर पहुंचे आरोपियों ने जमीन को अपनी बताते हुए विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने मेरी लाठी से पिटाई कर दी।
Rewa Ti Goli kand:सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा का मिनर्वा हॉस्पिटल में हुआ सफल ऑपरेशन
बीच बचाव करने पहुंचे मेरे भाई महेश यादव और बहन पार्वती यादव की भी आरोपियों ने पिटाई कर उसे घायल कर दिया। शोर सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से हमें बचाया। मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराने के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों को उपचार के लिए मऊगंज सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां से रमेश को चिकित्सकों ने एसजीएमएच रीवा रेफर कर दिया।
MP News: यहां से हटने लगा रीवा का नाम लिख गया जिला मऊगंज
चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा विभाग में भर्ती युवक की हालत सामान्य बनी हुई है। चिकित्सालय में भर्ती युवक की माने तो पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की न तो कार्रवाई की जा रही है और न ही उन्हें पकड़ा जा रहा है।