new-project-2_1662002134

रीवा जिले के पनवार थाना अंतर्गत कल्याणपुर नदी में गिरने से एक ऑटो चालक की मौत हो गई। सालों से क्षतिग्रस्त पुलिया से वाहन आते-जाते हैं। फिर भी जिम्मेदारों ने गौर नहीं किया। मंगलवार रात ऑटो चालक अनियंत्रित होकर नदी में गिरा था। सुबह राहगीरों ने उसे देखा।

Rewa News : विदेश मंत्री से रीवा के बेटे का शव लाने की अपील,सांसद, विधायक ने लिखा पत्र, जानिए पूरा मामला

रीवा में अनियंत्रित ऑटो नदी में गिरा:चालक की डूबने से मौत, सुबह ग्रामीणों को चला पता




रीवा जिले के पनवार थाना अंतर्गत कल्याणपुर नदी में गिरने से एक ऑटो चालक की मौत हो गई। सालों से क्षतिग्रस्त पुलिया से वाहन आते-जाते हैं। फिर भी जिम्मेदारों ने गौर नहीं किया। मंगलवार रात ऑटो चालक अनियंत्रित होकर नदी में गिरा था। सुबह राहगीरों ने उसे देखा।




Rewa News:छात्र आशुतोष द्विवेदी के शव को आर्मेनिया से वापस लाने के लिए किए जा रहे प्रयास रीवा कलेक्टर ने दी जानकारी
जानकारी के बाद भारी संख्या में गांव वाले पहुंच गए। बवाल का इनपुट मिलते ही कुछ देर बाद पनवार थाने का पुलिस बल आ गया। जिन्होंने स्थानीय गोताखोरों की मदद ऑटो को बाहर निकालते हुए चालक की लाश बरामद की। इधर, क्षतिग्रस्त पुलिया में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। जिम्मेदारों की काफी समझाइश के बाद परिजन माने। तब जवा अस्पताल पीएम के लिए लाश भेजी गई।



ये है मामला

मंगलवार की देर रात ऑटो चालक रामबदन आदिवासी निवासी कल्याणपुर क्षतिग्रस्त पुलिया क्रॉस करते समय नदी में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह इस घटना से कल्याणपुर के रहवासी आक्रोशित होकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग था कि पुलिया का सुधार कार्य किया जाए। साथ ही मृतक को आर्थिक सहायता राशि दी जाए।




पुलिया का एक हिस्सा धरासाई

आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि दुअरानाथ मंदिर जाने वाला यह व्यस्त तम मार्ग है, जबकि पुलिया का एक हिस्सा पूरी तरह से धरासाई हो चुका है। ऐसे में वाहन चालक जान हथेली पर लेकर निकलते है। अगर दूसरा वाहन सामने से आ जाए तो रुकना पड़ता है। इसी वजह से आए दिन हादसे होते हैं। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया है। साथ ही जल्द पुलिया के मरम्मत का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *