Rewa News: ग्राम पंचायत गाढ़ा 137 में पीसीसी निर्माण में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार
पंचायत सचिव अनिल मिश्रा द्वारा 60MM गिट्टी के ऊपर बालू और सीमेंट का कराया जा रहा लेप।जवा जनपद सीईओ,उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के द्वारा नही दिया जा रहा ध्यान। भ्रष्टाचार पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश।
Rewa News: खबर रीवा जिले के जवा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गाढ़ा 137 की है जहा पर प्रधानमत्री सड़क से पाटीटोला गांव के लिए 150 मीटर की पीसीसी रोड बनाई जा रही जिसमे पंचायत सचिव अनिल मिश्रा द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसे आप देख सकते है कि किस तरह से शासन द्वारा मंजूर राशि राशि का बंटरवाट कर घटिया किस्म का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी आज ग्वालियर-चंबल से करेगी MP में चुनावी अभियान का आगाज, केजरीवाल ये करेंगे अपील
जिसमे 60mm की गिट्टी ड़ालकर उसके ऊपर 14 :1 के रेशियो में सीमेंट, नदी का बालू और थोड़ी सी गिट्टी का मिश्रण कर का लेप किया जा रहा है।
इस भ्रष्टाचार की जानकारी उपयंत्री, सहायक यंत्री और जवा जनपद सीईओ को भी है लेकिन संबंधित अधिकारी आंख मूंदकर भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दे रखी है। जिसके लिए ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है कि जल्द घटिया निर्माण की जांच नही हुई तो जिला सीईओ रीवा से शिकायत की जाएगी इसके बाद भी कार्यवाही नही हुई तो जवा जनपद के सामने धरना किया जाएगा।
REWA जिला पंचायत CEO ने 30 न्यून व्यय वाली एवं अप्रारम्भ गौशालाओं के व्यय राशि वसूली के आदेश
सवाल यही की आखिर कब तक जवा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार होता रहेगा और भ्रष्ट अधिकारियों से क्षेत्र की जनता को छुटकारा मिलेगी।