अधिक दाम पर मदिरा की बिक्री करने पर दो दुकानों के लाइसेंस एक दिन के लिए निलंबितकरने तथा जुर्माना के आदेश दिए गए।
रीवा न्यूज़(Rewa News) : निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा की बिक्री करने के कारण दो मदिरा दुकानों के लाइसेंस 24 जून को एक दिन के लिए निलंबित करने तथा जुर्मान के आदेश दिए हैं। अधिक दर पर मदिरा की बिक्री की लगातार मिल रही सूचनाओं पर आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान कंपोजिट मदिरा दुकान देवतालाब क्रमांक एक में मदिरा निर्धारित दर 205 रुपए से 45 रुपए अधिक मूल्य में बेची जा रही थी।
VIDEO : CM SHIVRAJ को 2 लाख महीना जाता है REWA RTO की अवैध वसूली से ?
इसी तरह कंपोजिट मदिरा दुकान बीड़ा में मदिरा का निर्धारित मूल्य 65 रुपए से 15 रुपए अधिक दर पर मदिरा बेची जा रही थी। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने दोनों प्रकरणों में पंचनामा बनाकर मामला कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया। प्रकरण के संबंध में लाइसेंसी विक्रेताओं द्वारा दिए गए प्रतिवेदन को संतोषजनक न पाए जाने पर दोनों दुकानों पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाने तथा इनके लाइसेंस एक दिन के लिए निलंबित करने के आदेश दिए हैं।