20230128_110121_0000

MP News :शांति धाम से खट खट की आवाज आई और उड़ गई छत ,5 वर्ष पूर्व बनाए गए शांतिधाम की छत गायब

रीवा जिले के गंगेव जनपद पंचायत अंतर्गत एक गांव में अनोखा मामला सामने आया है। जहां 6 पांच वर्ष पूर्व बनाये गये शांतिधाम की छत गायब हो गई।




इस मामले में ग्रामीण तरह तरह की बातें कर रहें हैं। वहीं इसे भ्रष्टाचार से भी जोड़कर देखा जा रहा है। मामला गंगेव जनपद की ग्राम पंचायत हिनौती के ग्राम गदही का है।

Rewa News: तांत्रिक ने बंद कमरे में लेजाकर उतरवा दिये सारे कपड़े और फिर करने लगा

बताया गया है कि वर्ष 2016-17 में मनरेगा योजना अंतर्गत गदही गांव में 3 लाख 54 हजार की लागत से एक शांतिधाम का निर्माण कराया गया था। गांव के कुछ लोग शुक्रवार को मवेशी लेकर शांतिधाम के करीब पहुंचे तो उन्हें शांतिधाम की छत गायब मिली। जिसकी सूचना उन्होंने ग्राम पंचायत में दी। इस संबंध में पंचायत के सरपंच और सचिव ने भी छत गायब होने से असमर्थता जताई। उनका कहना है कि छत कहां गई यह जानकारी उन्हें नहीं है।




MP NEWS- सतना कलेक्टर ने मुरैना एसपी के सहायक शिक्षक पिता को सस्पेंड कर दिया

इधर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि हवा आने के दौरान शांतिधाम से खट-खट की आवाजें आ रही थी। शांतिधाम के अंदर भूत-प्रेत का साया बना रहता है। जबकि अन्य लोगों का कहना है कि शांतिधाम का निर्माण गुणवत्ता विहीन ढंग से कराया गया था। जिससे हवा में यह छत उड़ गई। ग्रामीणों से जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से इस मामले की वास्तविकता का पता लगाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *