रीवा न्यूज़ : खुलेआम उड़ाई जा रही आबकारी नियमों की धज्जियां, दुकान के बाहर बैठकर ही आनंद ले रहे शराब प्रेमी

खुलेआम उड़ाई जा रही आबकारी नियमों की धज्जियां, दुकान के बाहर बैठकर ही आनंद ले रहे शराब प्रेमी Excise rules are being flouted ओपनली

Rewa News: सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह नें किया भूमिपूजन, तराई अंचल में खुशी की लहर

रीवा। जिले में इन दिनों आबकारी विभाग का अमला सोया हुआ है जिसके कारण शराब दुकानों में धड़ल्ले के साथ आबकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शराब दुकानों में ना तो आबकारी इंस्पेक्टर का नाम और नंबर डिस्प्ले किया जाता है और ना ही दुकानदार एमआरपी रेट में शराब की बिक्री करते हैं। इसके अलावा शराब दुकान के बाहर ही बैठकर सुरा प्रेमी शराब का आनंद लेने में भी मस्त रहते हैं, मगर इस और प्रशासनिक अमला किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहा है।

Rewa News: उड़ता पंजाब के बाद, नगर परिषद बनते ही उड़ा डभौरा!

दरअसल मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा हाल ही में नई आबकारी नीति लागू की गई है, जिसमें एमआरपी से अधिक रेट में शराब की बिक्री करना गैरकानूनी बताया गया है। बावजूद इसके रीवा में डिलीवरी के साथ शराब दुकानदार एमआरपी से अधिक रेट में शराब की बिक्री कर रहे हैं। हाल ही में लागू किए गए आबकारी नियमों में अहातो को बंद करने का आदेश भी जारी किया गया था, जिसकी वजह से दुकानदारों ने अहातो को बंद तो कर दिया, परंतु सुरा प्रेमी शराब दुकान के बाहर बैठकर ही शराब का आनंद लेने में मस्त रहते हैं और उन्हें वहां से हटाने वाला कोई नजर नहीं आता।

MP NEWS : कार में युवती से रेप करने के मामले में पूर्व बीजेपी नेता बरी, जानें पूरा मामला

इसके अलावा नई आबकारी नीति में एक और नियम लाया गया है, जिसमें दुकान के सामने उस क्षेत्र के आबकारी इंस्पेक्टर के नंबर को डिस्प्ले किया जा रहा था, मगर रीवा जिले में संचालित किसी भी शराब दुकान में आबकारी इंस्पेक्टर के नाम और नंबर डिस्प्ले नहीं किए जा रहे हैं। दुकानदारों के द्वारा खुलेआम आबकारी नियमों की धज्जियां उड़ा कर अपनी दुकान चलाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक नकली शराब की बिक्री रोकने को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा नई आबकारी नीति में इन तमाम नियमों को लागू किया गया, परंतु यह सब नियम केवल कागज मात्र में ही रह गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *