REWA NEWS : गुढ़ थाने में पीड़ित की नहीं लिखी गई FIR पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
रीवा जिले के गुढ़ थानांतर्गत नर्रहा ग्राम पंचायत के सरपंच पुत्र की गुंडई से प्रताड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार। दरअसल कुछ दिन पूर्व नर्रहा सरपंच पुत्र लालजी पांडेय अपने आधा दर्जन साथियों के साथ रात 12 बजे शैलेंद्र शुक्ला निवासी शुकुलगवां के घर मे घुस गया और जमकर मारपीट की । घर मे बाइक सवार हमलावरों के घुसते ही पीड़ित ने शोर मचाया, जिससे गांव के लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ को देखते ही आरोपी युवक कथित रूप से फायरिंग करते हुए फरार हो गए। हालांकि गाँव वालों ने एक हमलावर की गाड़ी को पकड़ लिया। इस घटना से जुड़ा एक ऑडिओ भी वायरल हुआ था।
नहीं हुई एफआईआर
घटना के बाद पीड़ित शैलेंद्र शुक्ला फरियाद लेकर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने गुढ़ थाने पहुँचा, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते तक इस मामले में आरोपियों के ऊपर fir दर्ज नहीं की गई । उल्टा पीड़ित पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया और उस पर काउंटर केस करने की धमकी दी गई। फरियादी को उसकी शिकायती आवेदन की प्रति भी नहीं दी गई थी।
पीड़ित शैलेंद्र शुक्ला उर्फ शीलू ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक रीवा से न्याय की गुहार लगाई है। और मामले से सम्बंधित शिकायत एसपी ऑफिस में की हैं। दिए गए आवेदन में शैलेंद्र शुक्ला ने क्या कहा है देखिए-