तराई क्षेत्र के बड़े आदिवासी नेता श्यामलाल कोल ने छोड़ी बहुजन समाज पार्टी, विधायक अभय मिश्रा ने दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

सैकड़ो आदिवासी परिवार के सदस्यों ने एक साथ थामा कांग्रेस का हाथ

 

आरोप लगाया – सबका साथ सबका विकास के नाम पर भाजपा दे रही धोखा , आदिवासी समाज का हो रहा शोषण

 

रीवा। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अब अन्य दलों से टूट टूट कर आने वालों की श्रृंखला बढ़ती जा रही है। बीच में वह लोग भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन जब वहां की असलियत जानी तो फिर से अपनी मूल धारा में जुड़ रहे हैं।

मंगलवार की सुबह कांग्रेस के सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के हाथों सिरमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तराई अंचल के आदिवासी नेता और बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता श्याम लाल आदिवासी के साथ क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा से ज्यादा आदिवासी समाज से जुड़े लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस दौरान श्याम लाल आदिवासी ने कहा कि भाजपा में पहले प्रलोभन दिया जाता है लेकिन जब इनका काम हो जाता है तो दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल कर बाहर फेंक देते हैं।

आरोप लगाते हुए इन्हो ने कहा है कि जिन्हें 10 साल हमने सांसद बना कर रखा, वह हमारे जैसे लोगों को अपमानित करते हैं, काम की बात तो बहुत दूर की है। इन्होंने कहा कि कांग्रेस ही उनकी मूल धारा वाली पार्टी है लेकिन वह लोग भटक गए थे अब घर वापसी कर रहे हैं।

इसी क्रम में सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत के पूर्व सदस्य जोखू लाल आदिवासी और सुंदरलाल आदिवासी जवा ने भी लगभग आधा सैकड़ा लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन की तथा कहा कि पहली बार यह मौका मिल रहा है जब किसी महिला प्रत्याशी को हमें चुनकर संसद भेजना है, हम लोग तन मन से समर्पित होकर कांग्रेस के लिए काम करेंगे। वहीं सिरमौर क्षेत्र के बहुती से आए आधा सैकड़ा लोगों ने नवीन सिंह के नेतृत्व कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सभी को सदस्यता दिलाते हुए विधायक अभय मिश्रा ने सभी को कांग्रेस का अंग वस्त्र पहनाते हुए कहां की पर्याप्त सम्मान होगा और सभी से आग्रह किया कि वह अभी से ही कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन और प्रचार अभियान में जुट जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *