Rewa News: रीवा जिले में तेजी से फैल रहा है आंखों का संक्रमण कहीं आपको भी तो नहीं है ये लक्षण
Conjunctivitis Infection: रीवा जिले सहित अधिकांश क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है आंखों का संक्रमण अगर आपको भी है यह लक्षण तो जल्द करें डॉक्टर से संपर्क.
Rewa News: रीवा जिले में तेजी से फैल रहा है आंखों का संक्रमण, ज्यादातर यह संक्रमण बच्चों में दिखाई देना शुरू हुआ है. आंखों में आ रही लालिमां की वजह से स्कूल के शिक्षक बच्चों को छुट्टी देकर घर भेज रहे हैं. यह बीमारी करीब 1 सप्ताह से देखने को मिल रही है. आंखों के इस संक्रमण को देहात में आंख आना बोला जाता हैं. डॉक्टरों की भाषा में इसे कंजेक्टिवाइटिस संक्रमण (Conjunctivitis Infection) कहा गया है. जो बच्चे बूढ़े सहित हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. आंखों में संक्रमण होने पर डॉक्टरों ने काले चश्मे पहनने की सलाह दिया है. डॉक्टरों ने यह भी कहा है कि इसमें साफ सफाई का ध्यान रखना अनिवार्य है. अपनी चीजों को किसी से साझा ना करें.
MP Weather Alert : मध्य प्रदेश के 13 जिलों में गुरुवार को अत्यधिक वर्षा का रेड अलर्ट
आंखों मे संक्रमण की वजह से अब स्कूलों में छात्रों की संख्या कम होने लगी है. इस मर्ज से ग्रसित छात्रों को खुद शिक्षक घर में रहने की सलाह दे रहे हैं, 1 सप्ताह पहले यह संक्रमण दिखाई दिया था अब यह तेजी से फैल रहा है.
लक्षण और उपाय
| Eye Infection लक्षण: कंजेक्टिवाइटिस संक्रमण (Conjunctivitis Infection) के शुरुआती लक्षणों में देखा गया है कि अक्सर आंखों में पहले खुजली शुरू होती है और आंखें लाल पड़ जाती हैं. जब स्थिति ज्यादा गंभीर होने लगती है तो आंखों में जलन के साथ-साथ धुंधलापन आ जाता है जिसके कारण भारी समस्याएं होती हैं.
Rewa Ti Goli kand:सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा का मिनर्वा हॉस्पिटल में हुआ सफल ऑपरेशन
उपाय: इस संक्रमण के अगर लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में डॉक्टर से संपर्क करें. इसके साथ ही संक्रमण की स्थिति में आंखों को ठंडे पानी से धोएं. साफ हाथों से ही आंखों को स्पर्श करें. बिना डॉक्टरों की सलाह कोई भी दवा आंख में ना डालें. जितना जल्द से जल्द हो सके डॉक्टरों के पास जाकर इसका इलाज करवाएं.