नवीन दुबे SDOP

नवीन दुबे SDOP

एक करोड़ की ठगी का शिकार बना मजदूर एसडीओपी मऊगंज के हाथ लगे जालसाज

रीवा। रीवा  जिले के मऊगंज sdop  नवीन दुबे  मुर्दो का पता लगाने और हत्यारे का सुराग तलाशने वाले एसडीओपी मऊगंज ठगी का शिकार हुए आदिवासी समुदाय के कार्यकर्ताओं के लिए वरदान बन गए. ठगी की आड़ में इस मजदूर से 4 लाख 40 हजार रुपये का कर्ज हड़प लिया। गनीमत रही कि जैसे ही यह मामला एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे के संज्ञान में आया उन्होंने जालसाजों को पकड़कर 4 लाख 40 हजार रुपये बरामद कर लिए. एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे ने बताया कि मऊगंज थाने की पुलिस टीम ने ठगी के आरोप में अरुण गोंड पिता बेलन गोंड उम्र 36 वर्ष व राजू सिंह गोंड पिता हरी सिंह गोंड उम्र 32 वर्ष दोनों को शाहगढ़ वार्ड नंबर 12 जिला सागर से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सिंगरौली जिले के मिरगी थाना क्षेत्र के अमाबुआ निवासी छत्रपाल सिंह गोंड से चार लाख 40 हजार रुपये की ठगी की थी.

आरोपियों ने इस घटना को मऊगंज थाने की सीमा के भीतर अंजाम दिया था. एफआईआर दर्ज कर जालसाजों को पकड़ें और उनसे धोखाधड़ी से लिए गए सारे पैसे वापस करें। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

REWA जिले में आदिवासी कोल राजाओं के शान का प्रतीक है कोलगढ़ी

नोट छापने वाली मशीन देने का झांसा देकर ठगी की

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने पीड़ित को नोट छापने वाली मशीन देने का वादा किया था। अरुण सिंह गोंड ने पीड़ित छत्रपाल सिंह गोंड को बताया कि एक पिता है जिसके पास नोट छापने की मशीन है साथ ही आरबीआई लिंक भी है। जिसमें एक बार में 1 करोड़ रुपए प्रिंट किए जा सकते हैं।

आरोपित ने बताया कि मशीन व आरबीआई लिंक उपलब्ध कराने की लागत चार लाख 40 हजार रुपये है। यह युवक आरोपी के झांसे में आ गया और उसने मऊगंज से करीब डेढ़ लाख रुपये की पहली किश्त चुकाई. शेष राशि के लिए समय मांग कर उसने अपने मामा के रिश्तेदारों से कर्ज लेकर दूसरी किस्त सतना जिला क्षेत्र भेज दी.

MP Bhopal: राज्य शासन ने किये DSP के तबादले, लिस्ट जारी,हुई नई पदस्थापना

चार लाख के मामले में जेल पहुंचा

पुलिस ने कहा कि सहमत राशि का भुगतान करने के बाद, जब आरोपी ने फिर से चार लाख रुपये की मांग की, तो पीड़िता की आंखें खुल गईं। यह सुनकर ठगे जाने का एहसास होने पर वह मऊगंज थाने पहुंचा और फूट-फूट कर रोने लगा। आश्वासन देने के बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को एसडीओपी मऊगंज के समक्ष पेश किया. पीड़िता का बयान सुनने के बाद एसडीओपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई की।

आरोपी ने ठगे गए पीड़िता को बाकी के चार लाख रुपए दिलाने के लिए मऊगंज आने का न्यौता दिया। निमंत्रण मिलने पर आरोपी दोपहिया वाहन से मऊगंज पहुंचे, जहां पहले ही पुलिस टीम ने उन पर हमला कर दिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और नागौद के डेरे में रखा सारा पैसा पुलिस को सौंप दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *