1500x900_1036418-356

Rewa news : 4000 की रिश्वत लेते हुए तहसील के रीडर को लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

Rewa news: Lokayukta caught Tehsil reader red-handed taking bribe of 4000

शिकायतकर्ता से तहसील के लीडर रविंद्र शुक्ला ने ₹4000 की रिश्वत ली इशारा मिलते ही लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ ट्रैप कर लिया

Rewa news : रीवा लोकायुक्त पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सेमरिया तहसील के तहसीलदार के रीडर को ₹4000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा लिया है।

Rewa News : ‘देवतालाब मंदिर’ में लागू हुआ ड्रेस कोड

बता दें कि शिकायतकर्ता रामप्रकाश साकेत निवासी बरा तहसील सेमरिया जिला रीवा ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि तहसीलदार के बाबू रावेन्द्र शुक्ला द्वारा शिकायतकर्ता का गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाने के एबज में ₹5000 की रिश्वत तहसीलदार के नाम पर मांगी गई थी। जिसको ₹1000 पूर्व में लिया जा चुका था।



Rewa जिले में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर

मामले का सत्यापन होने के उपरांत लोकायुक्त टीम ने लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक उन निरीक्षक आकांक्षा पांडे के नेतृत्व में 16 सदस्य टीम ने आज तहसील सेमरिया कार्यालय में जैसे ही शिकायतकर्ता से तहसील के लीडर रविंद्र शुक्ला ने ₹4000 की रिश्वत ली इशारा मिलते ही लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ ट्रैप कर लिया है आगे की कार्रवाई जारी है।



Rewa News : TRS COLLEGE का छात्र निकला लुटेरा

पकड़े गए रीडर रावेद्र शुक्ला के खिलाफ भ्रष्टाचार की अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *