सरपंच पर भारी सचिव
रीवा__मऊगंज : पंचायती राज्य व्यवस्था में यह ऐसा पहला मौका नहीं है जब लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुने हुए जनप्रतिनिधियों सरपंचो पर सचिव भारी ना पड़े हो ग्राम पंचायत के अंतर्गत भले ही निर्माण एजेंसी पंचायत के सरपंच है किंतु ऐसे कई मामले आते हैं जहां सचिव की मनमानी एवं कागजी कार्यवाही में सरपंचों को उलझा कर रखते हैं ज्यादातर यह मामला उन पंचायतों में आता है जहां कम शिक्षित सरपंच जनप्रतिनिधि के रूप में काम करते हैं सचिवों द्वारा ग्रामसभा का प्रस्ताव एवं अन्य जानकारी सरपंचों को नहीं दी जाती हैं और कई बार सरपंचों को धोखे में रखकर निर्माण कार्यों के माध्यम से भ्रष्टाचार के मामले सामने आते हैं ऐसी कई ग्राम पंचायतें हैं जहां सरपंच सचिव के आपसी तालमेल ना होने से विवाद की स्थिति निर्मित रहती है और इसका सीधा असर ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों पर पड़ता है
बिना प्रस्ताव के तकनीकी सुकृति
शुक्रवार को ग्राम पंचायत ढनगन के सरपंच बुद्धसेन कोल जनपद सीईओ मऊगंज को आवेदन देकर उक्त पंचायत के सचिव राजाराम पटेल की लिखित शिकायत की गई है सरपंच का आरोप है कि सचिव द्वारा सामूहिक रूप से ग्रामसभा नहीं की जाती और ना मुझे ग्राम सभा कार्यवाही की नकल दी जाती अब तक हुए ग्राम सभा में किसी कार्य को लेकर मेरे हस्ताक्षर नहीं है शिकायत में कहा गया कि सचिव द्वारा पीसीसी सड़क मुन्ना लाल के घर से श्रीकांत पटेल के घर की और तक निर्माण हेतु तकनीकी स्वीकृति सरपंच के बिना जानकारी के करा ली गई है
Baghela Museum Rewa : ऐसा बर्तन जो बता देता है भोजन में जहर है, ताला तोड़ो तो पकड़ लेता है हाथ
सरपंच द्वारा जनपद सीईओ मऊगंज से शिकायत की गई कि उक्त सड़क की तकनीकी स्वीकृति निरस्त की जाए एवं ग्राम सभा में हुए सभी कार्यों संबंधीत स्वीकृति की जानकारी मुझे दी जाए सरपंच द्वारा आरोप लगाया गया की जब सचिव से ग्राम सभा की नकल एवं अन्य कार्यों की जानकारी मांगी जाती है तो वह अभद्र तरीके से मारपीट पर उतारू हो जाते हैं
REWA NEWS : गुढ़ थाने में पीड़ित की नहीं लिखी गई FIR पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
जबरन कार्य करने दे रहे धमकी
ग्राम पंचायत ढनगन के सरपंच ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि सचिव द्वारा जबरन पीसीसी सड़क निर्माण कराने की धमकी दी जाती है सरपंच का आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव कोई जानकारी नहीं देते जबरन काम कराने की धमकी दी जाती है जिससे ग्राम पंचायत के कई विकास कार्य रुके हुए हैं सरपंच द्वारा कहा गया कि ग्राम पंचायत में सचिव द्वारा मेरे अधिकारों का हनन किया जा रहा है ग्राम पंचायत में बिना जानकारी के काम किए जा रहे हैं और फर्जी तरीके से सरपंच के हस्ताक्षर कर भ्रष्टाचार करने की कोशिश की जा रही है सरपंच द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी से फर्जी तरीके से हो रहे कार्यों पर रोक लगाने एवं जांच कर उचित कार्रवाई करने मांग की गई हैं