रात भर एम्बुलेंस में रखा रहा शव,व्यवस्था पर सवाल, मर्चुरी में लटका रहा ताला
REWA NEWS : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद उसका शव रात भर एम्बुलेंस में ही रखा रहा। मर्चुरी का ताला बंद था। युवक का शव शिफ्ट कराने के लिए कोई नहीं आया। गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकुरी-32 में पवन मिश्रा पिता लालजी मिश्रा 24 वर्ष निवासी डगरडुआ की बीती रात लगभग साढ़े आठ बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार बाइक सवार पवन मिश्रा को अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से घायल होने पर ग्रामीणों एवं परिजनों की मदद से 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। आरोप है कि अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर सामने आया और न ही कर्मचारी। पुलिस भी समय पर नहीं पहुंची जिसके चलते एम्बुलेंस में ही शव को रखना पड़ा
Rewa News: शराब ठेकेदार अवकारी को दिखा रहे ठेगा, प्रिंट रेट से ज्यादा में बेच रहे शराब
बताते हैं कि सुबह पांच बजे एम्बुलेंस के लिए एक अन्य कॉल आने पर परिजन ने शव को उतारा और खुले में रखे रहे। सुबह लगभग सात बजे अस्पताल के कर्मचारी पहुंचे तब कहीं जाकर शव को मर्चुरी में शिफ्ट किया गया। लगभग सुबह 11 बजे पोस्टमार्टम मृतक के जीवित अवस्था का चित्र हुआ और शव परिजन लेकर गए। गृहग्राम दोपहर के समय बड़े भाई द्वारा मुखाग्नि दी गई।
कम्प्यूटर ऑपरेटर था मृतक • मृतक पवन खरीदी केन्द्र खर्रा में कम्प्यूटर ऑपरेटर था। अस्पताल की व्यवस्था को लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों में काफी आक्रोश रहा। बताते हैं कि रात भर परिजन सहित मृतक के तमाम दोस्त और परिचित के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगेव में परेशान रहे।