11 अप्रैल को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे नईगढ़ी
रीवा। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सांसद जनार्दन मिश्रा के पक्ष में चुनावी जन सभा करने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे नईगढ़ी के बस स्टैण्ड में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जिसकी तैयारी एवं कार्यक्रम स्थल पार्टी के वरिष्ठ नेता देवतालाब विधायक गिरीश गौतम, जिलाध्यक्ष मउगंज डॉ. राजेन्द्र मिश्र ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और संबंधितजनों से चर्चा की।
विधायक गिरीश गौतम ने स्थानीय जनों से मुलाकात कर 11 अप्रैल की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने हेतु हर घर-घर में लोगों को आमंत्रित करने हेतु अपील करते हुए कहा कि हमारे बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षा मंत्री आ रहे हैं। जिनको सुनने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता के बीच पहुंचकर आमंत्रित कर उन्हें बुलाये, उन्हें कार्यक्रम स्थल पर लेकर आये।
जिससे चुनावी जन सभा ऐतिहासिक हो, और आने वाले समय में नईगढ़ी के हर क्षेत्र में विकास ही विकास नजर आये। इस अवसर पर पार्टी के मण्डल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।