SANJAY GANDHI HOSPITAL

अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही हुई उजागर, जिंदा को बता दिया मृत

REWA : Sanjay Gandhi Memorial Hospital प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति को मृत बता दिया गया। हालांकि कुछ ही देर में इस गलती को प्रबंधन ने सुधार लिया। जानकारी के अनुसार सीधी जिले के गिजवार निवासी सौरभ विश्वास का बीते दिनों एक्सीडेंट हो गया था।




Rewa History : 1945 में जब ​महाराजा गुलाब सिंह ने कहा था रीवा रिमहों का है




जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। यहां ऑपरेशन की सलाह दी गई। लेकिन उन्होंने यहां आपरेशन नहीं कराया और छुट्टी लेकर चले गए। पांच मार्च को सौरभ के परिजन के पास अस्पताल पुलिस चौकी से फोन पहुंचा कि पंचनामा कार्रवाई




Rewa News पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, ये रहा पूरा मामला




परिजन हैरान रह गए। उन्होंने पूछा कि काहे की पंचनामा कार्रवाई। तब यहां से बताया गया कि सौरभ का पोस्टमार्टम होना है। यह सुनकर परिजन हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि सौरभ तो जिंदा है। सौरभ ने भी बात की। बताया गया कि वे यहां से कलकत्ता चले गए हैं। उधर जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी हुई तो जांच शुरु की गई।




MP NEWS : 5000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी को REWA लोकायुक्त रंगे हाथ पकड़ा




जिसमें पाया गया कि वार्ड से पंजीयन क्रमांक की गलती की वजह से ऐसा हुआ है। वार्ड में महिला की मौत हुई थी। लेकिन पंजीयन क्रमांक की त्रुटि की वजह से कागज सौरभ विश्वास का बन गया। हालांकि इस मामले में प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *