रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने बाटे गुणवत्ता विहीन रोड छाप हेलमेट!
जैसे ही रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा ने पत्रकारों को 100 हेलमेट वितरित करने की घोषणा की रीवा की राजनीति हेलमेट राजनीति की तरफ रुख़ कर गयी ,
माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है
उसी तारतम्य में आज पूर्व मंत्री व रीवा वर्तमान विधायक राजेन्द्र शुक्ला द्वारा भी आज हेलमेट वितरण का कार्यक्रम कराया गया जहां चंद हेलमेट पत्रकारों व आम जनमानस को दिए गए हालाकि जब हेलमेट प्राप्त कर्ता से बात की गई तो बताया की यह सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट सही नही केवल पुलिस की चलानी कार्यवाही से बचा जा सकता लेकिन सुरक्षा की दृष्टि यह सही नहीं है।
वहीं भाजपा पार्टी के लोगो द्वारा ही बताया गया कि लगभग 25_30 हेलमेट थे मग़र भीड़ इतनी हुई कि पता ही नही चला कि हेलमेट कितने थे और किन किन को मिले ..?
वही आज हम आपको सुरक्षित हेलमेट बनाने वाले टॉप 5 ब्रैंड्स के साथ ही उनके हेलमेट की कीमत और सर्टिफिकेशन के बारे में बताएंगे।
हेल्मेट की सेफ्टी की बात आती है तो हमारे दिमाग में आता है कि इसे किन-किन संस्थाओं से सर्टिफिकेशन मिला है। भारत में ISI के साथ ही DOT, ECE, SNELL जैसी कई देसी-विदेशी सर्टिफिकेशन संस्थाएं हैं, जो मजबूती के मामले में हेल्मेट्स को आंकती है। भारत में Studds, Steelbird, Vega, Royal Enfield और Aerostar ऐसे 5 ब्रैंड्स हैं, जिनके हेल्मेट मशहूर हैं और लोग सुरक्षा के लिहाज से इन्हें खरीदते हैं। कई सर्टिफिकेशन संस्थाओं से ये सर्टिफाइड है। हालांकि, आपको हेल्मेट खरीदते समय आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा और साथ ही साथ कीमत का भी ध्यान रखना होगा, क्योंकि कम दाम में आप बेहतर हेल्मेट की उम्मीद नहीं कर सकते
Studds, Vega, Steelbird के हेलमेट
भारत में हेलमेट सेगमेंट में फ्लैगशिप ब्रैंड Studds ने बाइक लवर्स के लिए Full Face, Open face, Flip Up और Moto Cross टाइप में कई शानदार हेलमेट पेश किए हैं, जिनकी शुरुआती कीमतें तो 1000 रुपये से भी कम है, लेकिन आपको 3000 रुपये तक में काफी सेफ हेलमेट मिल जाएंगे। इसी तरह Steelbird ब्रैंड के हेलमेट भी भारत में काफी लोकप्रिय हैं, जो कि आपको 1400 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की प्राइस रेंज में मिल जाएंगे। भारत में Vega ब्रैंड के हेलमेट की भी बंपर बिक्री होती है और ये स्टाइलिश लुक वाले भी होते हैं। आपको वेगा के अच्छे हेलमेट 800 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में मिल जाएंगे