rewa news

Rewa flood बैराज की बाढ़ से घिरा रीवा, लोगों को बचाने के लिए एसडीईआरएफ टीम पहुंची ,

Rewa flood सतना के बैराज के पानी के कारण रीवा पानी से घिर गया है। यहां आपात स्थिति में लोगों को बचाने के लिए होमगार्ड के जवानों के साथ एसडीईआरएफ की टीम भी भेज दी गई है। Rewa flood एमपी में तेज और लगातार बारिश के कारण राज्य की अधिकांश नदियां उफान पर हैं। जबलपुर के बरगी बांध के गेट खोल देने के बाद से ही नर्मदा उफना गई जिसके कारण आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

 

MP Weather News: रीवा, सागर, ग्‍वालियर संभागों में भारी,छतरपुर में बाढ़ के हालात

इन जिलों में निचले इलाके और नर्मदा किनारे के गांवों को खाली करा दिया गया है। इधर सतना के बैराज के पानी के कारण रीवा पानी से घिर गया है। यहां आपात स्थिति में लोगों को बचाने के लिए होमगार्ड के जवानों के साथ एसडीईआरएफ की टीम भी भेज दी गई है। जबलपुर में कई दिनों की जोरदार बरसात के कारण रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

Rewa News:रीवा जिले में तेजी से फैल रहा है आंखों का संक्रमण
एमपी के पूर्वी इलाके में लगातार और तेज बारिश के कारण आफत आ गई है। शनिवार को देर शाम सतना के बकिया बैराज के गेट खोले गए। बैराज के 13 गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है जिससे रीवा में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। बाढ़ की स्थिति में लोगों को बचाने के लिए होमगार्ड के जवानों के साथ ही एसडीईआरएफ की टीम भी भेज दी गई है। रीवा के हालात पहले से खराब हैं। यहां के जवा, साेहागी और त्योंथर में प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *