new-project_1665208305

रीवा में वाहन ने 9 गोवंश को रौंदा

जबलपुर-प्रयागराज रोड पर बैठे थे मवेशी, ड्राइवर गाड़ी चढ़ाते हुए निकल गया

रीवा जिले में नेशनल हाईवे 30 में तेज रफ्तार वाहन ने 9 गोवंश की जान ले ली। शुक्रवार रात 11 बजे के आसपास जबलपुर-प्रयागराज मार्ग में चंदेह के पास हाईवे के किनारे एक दर्जन मवेशी बैठे थे। इसी बीच अज्ञात वाहन आया। 9 गोवंश को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। जानकारी मिलने के बाद पहुंची हाईवे पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित किया, इसके बाद सभी मवेशियों को ले गई।

A speeding vehicle killed 9 cows on National Highway 30 in Rewa district. Around 11 pm on Friday night, a dozen cattle were sitting on the side of the highway near Chandeh on the Jabalpur-Prayagraj road. In the meantime an unknown vehicle arrived. 9 Trapping the cow and went ahead. After getting the information, the highway police reached the spot, secured the spot, after which all the cattle were taken away.

दावा है कि शनिवार की सुबह पशु चिकित्सा विभाग को सूचना देकर वेटरनरी अस्पताल में मवेशियों को भिजवाया है। वहां चिकित्सकों की मौजूदगी में पीएम की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ एनएचएआई के अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल मनगवां थाना अंतर्गत गंगेव चौकी क्षेत्र में आता है। सुबह स्थानीय ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली है, जो जिला प्रशासन पर आक्रोश जता रहे थे।

नाम की गोशाला, मर रहे मवेशी

बता दें, रीवा जिले में शहर से लेकर गांव तक आवारा मवेशियों का जमघट मुख्य मार्गों में लगा रहा था। गोवंशों के कारण आए दिन दोपहिया वाहन चालक काल के गाल में समा रहे हैं। वहीं, हाईवे में बैठने वाले मवेशियों को भारी वाहन रौंद देते हैं। जिले में लगातार बढ़ रही घटना से जिला प्रशासन के दावे खोखले हो रहे हैं। आरोप है कि कागजों में गोशालाएं चल रही हैं, लेकिन मवेशियों को प्रबंधक रखने के लिए तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *